bhojpur39s-new-sp-rakesh-dubey-has-come-on-social-media-before-coming
bhojpur39s-new-sp-rakesh-dubey-has-come-on-social-media-before-coming

आने के पहले ही सोशल मीडिया पर छा गए भोजपुर के नए एसपी राकेश दुबे

आरा,07 अप्रैल (हि.स.)।भोजपुर के एसपी हर किशोर राय का स्थानांतरण सीतामढ़ी कर दिया गया है और अब राकेश दुबे आरा के नए एसपी बनाये गए हैं।जल्द ही श्री दुबे भोजपुर एसपी के रूप में योगदान देंगे।एसपी के रूप में यह उनकी पहली नियुक्ति है। इसके पहले वे राज्यपाल के एडीसी(परिसहाय) के पद पर कार्यरत थे। भोजपुर जिले में वे 99 वें एसपी के तौर पर योगदान देंगे। भोजपुर जिले में ही अश्वारोही सैन्य पुलिस का मुख्यालय है और इस नाते वे एमएमपी के अधिकारी के रूप में भी कमान संभालेंगे।बिहार सरकार के गृह विभाग की तरफ से नए एसपी श्री दुबे का भोजपुर में स्थानांतरण की अधिसूचना एक दिन पूर्व ही जारी की जा चुकी है। भोजपुर के एसपी हर किशोर राय को सीतामढ़ी जिले की कमान सौंपी गई है। नए एसपी के रूप में दुबे को जिले में कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा। सबसे बड़ी चुनौती उन्हें बालू माफियाओं से बालू के अवैध खनन और ओवरलोडेड ढुलाई को रोकने की होगी। भोजपुर जिले में जाम की समस्या से निजात दिलवाने और अवैध शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार करने की भी बड़ी चुनौती उनके सामने होगी। वर्तमान एसपी हर किशोर राय ने जाम की समस्या को लेकर ठोस कदम उठाए थे और उन्होंने बालू माफियाओं और नागरिकों से पुलिस की अवैध वसूली पर भी सिकंजा कसा था।जीपीएस ट्रैकर से ट्रैक कर कुछ पुलिस कर्मियों को बालू के अवैध धंधे में संलिप्त होने का पर्दाफाश कर उन्हें कार्रवाई के दायरे में भी लाया था। वर्तमान एसपी के कार्यकाल में एक दर्जन के लगभग पुलिस कर्मी भी जेल भेजे गए। अब नए एसपी के रूप में सरकार ने राकेश दुबे के हाथ मे जिले की कमान सौंपी है। सरकार की जारी अधिसूचना के बाद से ही भोजपुर के सामाजिक, राजनैतिक और स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।व्हाट्सअप ग्रुप,फेसबुक,ट्वीटर जैसे सोशल साइट पर उन्हें खूब बधाइयां मिल रही है। खासकर युवा वर्ग नए एसपी श्री दुबे को ले काफी प्रसन्न है और उन्हें उम्मीद है कि अपराध पर लगाम के साथ ही लोगो को न्याय मिलेगा। युवाओ ने उनकी तस्वीर के साथ बधाइयों के संदेश सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट और शेयर किया है। नए एसपी राकेश दुबे योगदान के लिए भोजपुर आने से पहले ही छा गए हैं। उनसे जिलेवासियों को काफी उम्मीदें हैं। अपराध पर नियंत्रण,जाम की समस्या के निदान,शराब के खिलाफ कार्रवाई, अक्सर होने वाले झूठे मुकदमो की निष्पक्ष जांच कर लोगों को न्याय सहित कई उम्मीदे लोगो के बीच है। देखना है इन चुनौतियों का सामना नए एसपी कैसे कर पाते है किंतु नए एसपी से लोगो को काफी उम्मीदें हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in