bhagalpur-tnb-college-student-nandani-got-second-place-in-bihar-in-intermediate-arts-exam
bhagalpur-tnb-college-student-nandani-got-second-place-in-bihar-in-intermediate-arts-exam

इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में भागलपुर टीएनबी कॉलेज की छात्रा नंदनी को मिला बिहार में दूसरा स्थान

भागलपुर, 26 मार्च (हि.स.)।भागलपुर टीएनबी कॉलेज की छात्रा नन्दनी भरती ने बीएसईबी के इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में 461 अंक लाकर बिहार में दूसरा स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है। नंदनी के पिता शंकर प्रसाद गुप्ता चाय पत्ती बेचने का काम करते हैं। जबकि उनकी माता उषा गुप्ता ट्यूशन पढ़ाती हैं। नंदनी भागलपुर के लहेरी टोला में रहती है। वर्तमान समय में उसके घर की आर्थिक हालात ठीक नहीं है फिर भी अपने लगन और मेहनत के बल पर नंदिनी ने अपने माता-पिता के मेहनत को साकार करते हुए उनका सर फक्र से ऊंचा कर दिया है। नंदनी का रिजल्ट आते ही घर में लोग खुशी से झूम उठे। नंदनी के माता-पिता के आंसू खुशी से छलक आए। आसपास के लोगों ने नंदनी को बधाई दी। वहीं देर शाम लहरी टोला में एक सम्मान समारोह आयोजित कर नंदनी को सम्मानित भी किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in