betia-sadar-sdpo-will-investigate-the-loss-of-crores-of-government-grant-money-sp
betia-sadar-sdpo-will-investigate-the-loss-of-crores-of-government-grant-money-sp

करोड़ों रूपया सरकारी अनुदान राशि के गवन की जांच बेतिया सदर एसडीपीओ करेंगे:एसपी

बेतिया, 20 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम चम्पारण बेतिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ ने कहा कि बेतिया नगर थाना के एमएनएम महिला कॉलेज में साढ़े तीन करोड़ रूपये सरकारी अनुदान राशि के गबन मामलें में दर्ज प्राथमिकी (कांड संख्या 10/2021) की जांच बेतिया सदर एसडीपीओ अब करेंगे। उन्होंने कहा है कि दर्ज प्राथमिकी का मैं अध्ययन कर रहा हूं।उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एमएनएम महिला कॉलेज के फारसी विभागाध्यक्ष डॉ.अख्तर हुसैन ने बेतिया पुलिस अधीक्षक और बेतिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को एक-एक आवेदन देकर कार्यवाही करने के लिए गुहार लगाई थी। अपने दिये गये आवेदन में डॉ.अख्तर हुसैन पिता स्व.अब्दुल हफीज, ग्रापो- ईजरा, थाना- संग्रामपुर, जिला- पूर्वी चंपारण ने लिखा था कि मैं वर्तमान में विभागाध्यक्ष फारसी विभाग के पद पर एमएनएम महिला कॉलेज, बेतिया में कार्यरत हूं। मैं उक्त कांड का वादी हूं, मेरे द्वारा प्राथमिकी में सात अभियुक्तों के विरुद्ध धोखाधड़ी से सरकारी राशि करीब 3.5 करोड़ अनियमिततापूर्ण तरीके से वितरित करने एवं गबन करने के आरोप में प्रतिवेदतित किया गया है, परन्तु प्राथमिकी के नब्बे दिन गुजरने के बाद भी पुलिस कार्रवाई अब तक शून्य है, दुसरी तरफ सरकारी राशि के गबन कर्ताओं द्वारा मुझे कई माध्यमों से डराया धमकाया जा रहा है, इसलिए अपने स्तर से इस पर अविलम्ब हस्तक्षेप करके कारवाई सुनिश्चित किया जाय। हिन्दुस्थान समाचार /अमानुल हक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in