beggar-rai39s-beggar-thakur39s-priceless-kriti-bidesia
beggar-rai39s-beggar-thakur39s-priceless-kriti-bidesia

बेगूसराय में दिखी भिखारी ठाकुर के अनमोल कीर्ति बिदेसिया

बेगूसराय, 19 फरवरी (हि.स.)। महान लोक नाटककार, भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की प्रसिद्ध रचना बिदेसिया का सफल मंचन गुरुवार की रात सिंघौल स्थित अनन्या पब्लिक स्कूल में किया गया। नाट्य संस्था रंगधर्मी की नवीनतम प्रस्तुति लोकनाटक बिदेसिया का निर्देशन सक्रिय युवा रंगकर्मी मनोज कुमार ने किया, जबकि निर्देशन सहयोग था कुणाल भारती का। सम्पूर्ण सांस्कृतिक गतिविधि से लेकर पूरे प्रस्तुति का संयोजन मोना सिंह ने किया। लंबी बेरोजगारी और बिगड़ती आर्थिक स्थिति से उद्विग्न युवा पीढ़ी की सारी समस्याओं को केन्द्र में रखकर भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर ने बिदेसिया नाटक के माध्यम से दर्शाया गया कि आज भी गांव का खेतिहर मजदूर युवक तथा अधेड़ उम्र के लोग कृषि कार्य के अभाव में, काम कर कुछ कमाने के लिए रोजगार की तलाश में अपना गांव और अपने परिवार को छोड़ कोलकाता, असम आदि पूर्व स्थित राज्यों में जाते हैं और कुछ धन बचा कर घर लौट आते हैं। गरीब-मजदूर लोग आम तौर पर शादी के बाद मजदूरी करने के लिए बड़े शहर की ओर पलायन कर जाते हैं। पलायन के पश्चात घर में अपने पति की प्रतीक्षा में पत्नी को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बेरोजगार मजदूर युवक के पलायन की पीड़ा आज भी हमारे समाज में कायम है। बिदेसी की भूमिका में कुणाल भारती, बिदेसी की पहली पत्नी प्यारी सुन्दरी की भूमिका में बबली कुमारी, दूसरी पत्नी की भूमिका में मोनिका कान्ति तथा बटोही की भूमिका में सक्रिय अभिनेता अमरेश कुमार ने अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दोस्तराम एवं लौंडा तथा बिहारी की भूमिका में मनोज कुमार, देवर आकाश कुमार, तथा बंगाली भूमिका में सिंटू कुमार ने भी लोगों का दिल जीता। बबुआ ढ़ब-ढ़ब एवं ग्रामीण की भूमिका में सक्षम कुमार, शिवम कुमार, मोनू कुमार, शुभांशु सुभम, अविनाश कुमार, करण कुमार तथा ग्रामीण महिला साक्षी कुमारी, रूबी कुमारी, सोनी, बबली, अर्चना, अनन्या आदिति, आरुषि आदि बाल कलाकारों ने गीत-नृत्य सहित अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों को ख़ूब आनंदित किया। रूप-सज्जा तथा मुख-सज्जा चर्चित कलाकार मदन द्रोण ने किया। नाट्य ग्रुप रंगधर्मी के सचिव युवा रंगकर्मी अमरेश कुमार का कहना है कि हमारी नवीनतम नाट्य-संस्था की पहली प्रस्तुति बिदेसिया है। कार्यक्रम का मंच संचालन ग्रामीण युवा कलाकार बबलू सिंह ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in