bed-students39-outrageous-performance-in-front-of-vice-chancellor
bed-students39-outrageous-performance-in-front-of-vice-chancellor

बी.एड छात्रों का कुलपति के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

दरभंगा, 26 मार्च (हि.स.)। बीएड भाग-1 के परीक्षा परिणाम में हुए व्यापक धांधली को लेकर शुक्रवार को बीएड के छात्रों ने छात्र संगठन आइसा के नेतृत्व में ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इससे पहले आंदोलनकारी छात्रों का जत्था विश्वविद्यालय परिसर स्थित केंद्रीय पुस्कालय से मार्च की शक्ल में निकलकर विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुँचा और वहाँ पहुँचकर धरना-प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया। आइसा के राज्य कमिटी सदस्य सह बीएड छात्र चंदन आज़ाद ने कहा कि बीएड भाग-1 के परीक्षा परिणाम में व्यापक पैमाने पर धांधली हुई है। हम लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग कर रहे है कि इसकी जांच कराई जाए। परन्तु विश्वविद्यालय प्रशासन का इस पूरे मामले में रवैया उदासीन ही रहा। जिससेे विवश होकर हम सभी छात्र-छात्राएं आज विश्वविद्यालय मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांग है कि फिर से बीएड भाग-1 के परीक्षा परिणाम का निष्पक्ष तरीके से जांच कर अविलंब सुधार करते हुए परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए। साथ ही छात्रों से जो अवैध वसूली की जा रही है, उसपर रोक लगाई जाए और जांच करते हुए दोषी निजी बीएड संचालकों व बीएड के शिक्षकों पर कार्यवाई की जाए। प्रदर्शन में एनएसयूआई विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रहलाद, बीएड की छात्रा अमृता सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in