bdo-runs-mask-investigation-campaign
bdo-runs-mask-investigation-campaign

बीडीओ ने चलाया मास्क जांच अभियान

-बस-ट्रक, ऑटो,इक सहित राहगीरों का मास्क चेकिंग द्वारा काटा गया चालान बगहा (पश्चिमी चम्पारण), 12 अप्रैल(हि.स.)। जिले में बगहा प्रखंड-दो के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सोमवार के दिन अपने कार्यालय परिसर एवं प्रखंड कार्यालय के सामने बगहा-गोरखपुर राष्ट्रीय पथ-727 पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया। बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बीडीओ ने अंचल गार्ड एवं प्रखंडकर्मियों के साथ बिना मास्क के घूम रहें लोगों का मास्क की जांच की।इस दौरान प्रखण्ड परिसर स्थित फ़ोटो कॉपी, दुकान,होटल और प्रखण्ड एवं अंचल में आने जानेवाले लोग, जो बिना मास्क पहनें दिखें, बीडीओ के निर्देश पर त्वरित उनका चालान काटकर 50 रुपया जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही दंड़ित लोगों को एक- एक फेस मास्क दिया गया।उसके पश्चात बीडीओ प्रणव कुमार गिरी अपने दल-बल के साथ प्रखण्ड कार्यालय के सामने बगहा- गोरखपुर राष्ट्रीय मार्ग एनएच 727 पर घंटों मास्क चेकिंग किया, जहां दर्जनों बाइक,आॉटो,बस और ट्रक सहित राहगीर जो बिना मास्क के मिले, उनको रोकर 50 रुपया का चालान कटवाया। उन्होंने बस और आॉटों में सीट से ज्यादा लोगों को देख चालकों को कड़ी फटकार लगाई और एक दूसरे से आपसी दूरी बनाकर रहने व मास्क पहनने की सख्त चेतावनी भी दी। इस अभियान से पूरे प्रखंड सह अंचल कार्यालय और एनएच पर हड़कंप मचा रहा।बीडीओ गिरी ने बताया कि राज्य सरकार व जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में मास्क चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अभियान के तहत समय समय पर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।मौके पर नाजिर राजकिशोर सिंह,लिपिक आंनद कुमार,विनीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in