bdo-co-lives-in-gaya-despite-spending-lakhs
bdo-co-lives-in-gaya-despite-spending-lakhs

लाखों खर्च के बावजूद सरकारी आवास छोड़ गया में रहते है बीडीओ-सीओ

नवादा 26 जून (हि स)। नवादा जिले के सिरदला प्रखंड मुख्यालय में लाखों खर्च कर आवासीय व्यवस्था रहने के बाद भी सिरदला प्रखंड के बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, सीओ गुलाम सरवर पद स्थापन से आज तक यहां नहीं रहते हैं. प्रखंड मुख्यालय आवास में हालही में तकरीबन 15 से 20 लाख रुपये की राशि से मरम्मत कर लाखों रुपये की लागत से बना भवन बेकार है ।जिस में रहने के लिए जनरेटर से लेकर पानी ,एसी ,सीसीटीवी कैमरे खाट, पलंग सारे ठाट बाट मौजूद है।फिर भी लगभग सभी पदाधिकारी व कर्मी दूसरे शहर से आकर ड्यूटी करते हैं । चार बजने से पहले ही कभी अपने निजी वाहन या सरकारी वाहन से वापस गया शहर के लिये रवाना हो जाते हैं.प्रखंड मुख्यालय व बीडीओ आवास तो चकाचौंध दिखता है फिर भी प्रखंड परिसर में थोड़ी सी बरसात में चारो तरफ पानी का तालाब सा नजारा हो जाता है । जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता। बीडीओ तो अपने गृह जिले के बोध गया शहर में ही अपने निजी मकान में रहते हैं। इसलिए सारी सुविधाओं से लैस बीडीओ का आवास बेकार होता जा रहा है. बीडीओ के आवास की मरम्मत में बीडीओ हर साल लाखों खर्च करतें है ।जिसे पुनः बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने भी कुछ दिनों पहले ही 10 से 15 लाख रुपये से ऊपर की राशि खर्च की है। कई पदाधिकारी व कर्मी तो कार्यालय देर से पहुंचते हैं, जिसकी वजह से दूर- दराज से आने वाले ग्रामीणों को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है. अंचल क्षेत्र में सड़क जाम या कोई कानून-व्यवस्था बिगड़ने की नौबत आती है तो घंटों पदाधिकारियों का इंतजार करना पड़ता है, तब कही जाकर बीडीओ व सीओ गया शहर से आते है।मुआवजे के लिए कई बार तो कर्मियों को शहर से बीडीओ,सीओ से चेक व जरूरी कागजात पर हस्ताक्षर करवाने गया जाना पड़ता है। इसमें काफी समय भी लगता है. इसका खामियाजा आम जनता व परेशान लोगों को उठाना पड़ता है। स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों को नही रहने से आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in