barauni-super-kings-became-the-champion-of-begusarai-premier-league
barauni-super-kings-became-the-champion-of-begusarai-premier-league

बरौनी सुपर किंग्स बनी बेगूसराय प्रीमियर लीग का चैंपियन

बेगूसराय, 15 फरवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय के गांधी स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट के महाकुंभ बेगूसराय प्रीमियर लीग (बीपीएल) का समापन सोमवार को हो गया। फाइनल मुकाबला बरौनी सुपर किंग्स एवं बीपी रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें बरौनी सुपर किंग्स ने बीपी रॉयल्स को नौ रनों से हराकर कप पर कब्जा जमाया। टॉस बरौनी सुपर किंग्स के कप्तान दानिश आलम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 127 रन बनाए। जिसमें अतुल प्रकाश ने 42 और श्रवण ने सर्वाधिक 22 रनों का योगदान दिया। बीपी रॉयल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक चार विकेट वासुदेव तथा दो-दो विकेट गुड्डू और मनीष ने झटके। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बीपी रॉयल्स की टीम 20 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट खोकर 118 रन ही बना पाई। बीपी रॉयल्स की ओर से सर्वाधिक 28 रन मंटू मौर्या तथा शुभम कुमार ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक दो-दो विकेट निधि और रोहन ने झटके। शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए अतुल प्रकाश को मैच का खिताब दिया गया। खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि बेगूसराय में खेल के विकास के लिए हुए हर संभव प्रयास करेंगे। उनकी तमन्ना है कि यहां के खिलाड़ी क्रिकेट में राष्ट्रीय फलक पर खेलें। मौके पर ईश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय कुमार, एलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ. धीरज शांडिल्य, पूर्व महापौर संजय कुमार, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन सिंह, कबड्डी के इंटरनेशनल कोच श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, रूपक कुमार, बीपीएल के अध्यक्ष रंजीत पासवान, मीडिया प्रभारी विवेक कुमार एवं कवि प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे। मंच संचालन क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in