banu-distributed-among-fishermen-for-marketing-of-fish
banu-distributed-among-fishermen-for-marketing-of-fish

मत्स्य पालकों के बीच मछली के विपणन हेतु बानो का किया गया वितरण

बिहारशरीफ 6 मार्च (हि स)। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा मत्स्य पलकों को रोजगार देने एवं उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मत्स्य विकास योजना के तहत मछली विपणन हेतु 26 वाहनों का वितरण शनिवार को रकिया गया. कार्यक्रम के संबंध में बताया गया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ा संवर्ग के मत्स्य पालकों को रोजगार देना तथा उनकी आमदनी में इजाफा करना है। इस योजना के माध्यम से मत्स्य पालकों को उत्पादित मछली का अधिक कीमत मिल सकेगा तथा उपभोक्ताओं को भी स्वच्छ, स्वस्थ, रोग रहित एवं ताजी मछली प्राप्त हो सकेगी। साथ ही इस योजना के अंतर्गत मछली की बिक्री एवं व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य पालकों को अनुदानित दर पर मोपेड -सह- आइस बॉक्स, थ्री व्हीलर एवं फोर व्हीलर मालवाहक वाहन दिया जा रहा है। वही इन तीनों श्रेणी के वाहनों के लिए इकाई लागत विभाग द्वारा 50 हजार, 2 लाख 80 हजार तथा 4 लाख 80 हजार निर्धारित किया गया है। लाभार्थियों को निर्धारित इकाई लागत के अंतर्गत संबंधित श्रेणी के वाहनों के लिए मात्र 10 प्रतिशत राशि मार्जिन मनी के रूप में देना होता है। शेष राशि योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शनिवार को समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला के अनुसूचित जाति संवर्ग के 11 तथा अति पिछड़ा जाति संवर्ग के 15 मत्स्य पालकों के बीच विभिन्न श्रेणी के वाहनों का वितरण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in