रक्षाबंधन के दिन पेड़ों को राखी बांधकर लें रक्षा का संकल्पः उपमुख्यमंत्री
रक्षाबंधन के दिन पेड़ों को राखी बांधकर लें रक्षा का संकल्पः उपमुख्यमंत्री

रक्षाबंधन के दिन पेड़ों को राखी बांधकर लें रक्षा का संकल्पः उपमुख्यमंत्री

9 अगस्त बिहार पृथ्वी दिवस के दिन सभी लगाएं एक-एक पौधा पटना, 02अगस्त (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहारवासियों से अपील की है कि रक्षाबंधन के दिन अपने परिसर और आस-पास के पेड़ों को राखी बांध कर वृक्षों की रक्षा का संकल्प लें। रविवार को उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से समारोह आयोजित कर पेड़ों को राखी बांध कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया जाता था, मगर इस साल कोविड-19 के संक्रमण की वजह से बड़े पैमाने पर आयोजन करना संभव नहीं है। ऐसे में हर व्यक्ति अपने घरों के नजदीक के पेड़ों को रक्षासूत्र बांध कर वृक्ष व पर्यावरण के प्रति अपना लगाव प्रदर्शित करें। मोदी ने कहा कि ‘मिशन 2.51 करोड़ पौधरोपण’ के तहत पहले बिहार पृथ्वी दिवस, 09 अगस्त को एक दिन में ढाई करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य तय किया गया था, मगर करोना संक्रमण को देखते हुए एक माह पूर्व से ही पौधारोपण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। इस बार जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए 70 लाख पौधों में करीब 35 प्रतिशत फलदार पौधे लगाए गए हैं। पहली बार कृषि वानिकी के किसानों से प्रति पौधा 10 रुपये का शुल्क लेकर उन्हें 12 लाख से अधिक पौधे दिए गए हैं। वन विभाग की ओर से स्टॉल लगा कर विभिन्न प्रकार के पौधों की बिक्री की व्यवस्था की गई है। व्यक्तिगत तौर पर पौधारोपण करने वाले वहां से भी पौधे खरीद सकते हैं। स्वयं सहायता समूह, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स, लोक उपक्रमों, सरकारी संस्थानों, गौशाला, मठ, कब्रिस्तान,वन विभाग व कृषि वानिकी के किसानों से भी अपील की है कि बिहार पृथ्वी दिवस के दिन अपने-अपने परिसरों में एक-एक पौधा अवश्य लगायें। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in