bal-mundwakar-jap-workers-demand-release-of-pappu-yadav
bal-mundwakar-jap-workers-demand-release-of-pappu-yadav

बाल मुंडवाकर जाप कार्यकर्ताओं ने की पप्पू यादव के रिहाई की मांग

दरभंगा, 17 मई (हि.स.)। जाप संरक्षक अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना बाल मुंडन कराकर विरोध प्रकट किया। जुलूस लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैफुल्ला खान मुहल्ला से निकलकर खान चौक पहुंचा। इस दौरान जाप कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारेबाजी लगाते रहे तथा पप्पू यादव की बिना शर्त रिहाई की मांग करतेे रहे। इस बाबत जाप कार्यकर्ता मुन्ना खान ने कहा कि पप्पू यादव पिछले वर्ष से ही पूरे बिहार में घूम-घूम कर कोरोना जैसे महामारी में लोगों को मदद पहुंचा रहे थे। उस वक्त लाकडाउन का उल्लंघन का मामला नहीं बना। लेेेकिन जब भाजपा सांसद द्वारा रखे गए एंबुलेंस के मामले को उठाया गया, लाकडाउन उल्लंघन का मामला बन गया। इसीलिए इस गिरफ्तारी के विरोध में बाल का मुंडन करवाया जा रहा है कि जब तक उनकी रिहाई नहीं होती है, तब तक यह चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in