bajrang-dal-overturned-on-pappu-yadav39s-charge-demanding-action-from-dgp
bajrang-dal-overturned-on-pappu-yadav39s-charge-demanding-action-from-dgp

पप्पू यादव के आरोप पर बजरंगदल का पलटवार, डीजीपी से कारवाई की मांग

बेगूसराय, 04 अप्रैल (हि.स.)।बिहार रे मधुबनी होली के दिन हुए नरसंहार मामले के आरोपियों को पप्पू यादव द्वारा बजरंग दल का गुंडा कहे जाने पर बजरंग दल ने विरोध जताया है। बजरंगदल के प्रान्तीय सह-संयोजक शुभम भारद्वाज ने पुलिस महानिदेशक को आवेदन भेजकर मधुबनी नरसंहार में संलिप्त अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा पूर्व सांसद जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा लगाए गए अनर्गल आरोप पर कारवाई करने की मांग किया है। विश्व हिंदू परिषद के युवक आयाम बजरंग दल के प्रान्तीय सह संयोजक शुुुभम भारद्वाज ने बताया कि होली के दिन मधुबनी जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से सम्पूर्ण हिन्दू समाज में शोक और आक्रोश व्याप्त है। अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाते हुए फांसी दिलाने में पुलिस अपनी भूमिका निभाए तथा परिवारजनों को शीघ्र सुरक्षा एवं अन्य एहतियातन सुविधा प्रदान किया जाय। इस घटना के बाद जाप सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आरोपी प्रवीण झा समेत सभी अपराधियों को बजरंगदल का कार्यकर्ता बताया है, जो सरासर गलत एवं मनगढ़ंत है। प्रवीण झा या नामजद कोई भी अपराधी का बजरंगदल से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव केवल सस्ती लोकप्रियता और राष्ट्रभक्त संगठन बजरंगदल को बदनाम करने के लिए ऐसा दुःसाहस कर रहे हैं। उनके द्वारा लगाए गए आरोप का कोई सबूत नहीं है कि आरोपी बजरंगदल से जुड़े हुए थे। इसलिए पप्पू यादव पर देशभक्त संगठन को बदनाम करने, समाज में हिंसा-बलवा फैलाने का प्रयास करने के झूठे आरोप की जांचकर शीघ्र करवाई की जानी चाहिए। शुभम नेे बताया कि रविवार को पंचायत पप्पू यादव ने अपनेेे सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए पोस्ट किया हैै कि 'मधुबनी महम्मदपुर गांव में पूर्व सैनिक के तीन बेटों एवं बीएसएफ के इंस्पेक्टर समेत पांच लोगों की हत्या बजरंग दल ने किया है। प्रवीण झा समेत सभी बजरंग दल के गुंडे हैं, जिसने रावण सेना बना रखा था। इनका आय का श्रोत शराब की तस्करी है। आरएसएस संरक्षित ऐसे गिरोह हर गांव में खड़े कर दिए गए हैं।' ऐसा पोस्ट लोगोंं को भड़काने के लिए किया गया है जिस पर एक्शन लेते हुए प्रशासन त्वरित कार्रवाई करे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in