बगहा मे प्रतिबंध के बाद भी गंडक नदी में नाव चलाने के मामले में नाव नाविक वसवार लोगों पर एफआईआर दर्ज l
बगहा मे प्रतिबंध के बाद भी गंडक नदी में नाव चलाने के मामले में नाव नाविक वसवार लोगों पर एफआईआर दर्ज l

बगहा मे प्रतिबंध के बाद भी गंडक नदी में नाव चलाने के मामले में नाव नाविक वसवार लोगों पर एफआईआर दर्ज l

बेतिया, 22 जुलाई (हि.स.)l बगहा गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर गंडक में किसी भी प्रकार के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था । बावजूद इसके नदी में नाव का परिचालन किया जा रहा था । जिस पर कार्रवाई करते हुए नगर थाने की पुलिस ने दो लोगों को नामजद करते हुए आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। नगर थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल ने बताया कि मंगलवार की शाम नगर के वार्ड 27 दीनदयाल नगर घाट से मिली सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस गंडक नदी के तटबंध पर मनिटरिंग कर रही थी। इसी दौरान दियारा से नाव पर सवार करीब आधा दर्जन लोग नगर की ओर आ रहे थे। नाव पर सवार लोग पुलिस को देखते ही नदी में कूदकर तैरते हुए फरार हो गए । उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्थानीय तैराक के सहयोग से दीनदयाल नगर घाट पर नाव को रोक लिया। एवं लोगों से पूछताछ के दौरान नाव पर सवार दो लोगों को चिन्हित किया गया है । नगर थाना अध्यक्ष भगत लाल मंडल ने बताया कि चिन्हित दो लोगों में क्रमश: प्रेम नाथ यादव एवं परशुराम यादव के विरुद्घ थाना में प्रशासनिक आदेश के उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है । उन्होंने बताया कि साथ ही नाव पर सवार अन्य लोगो की भी पहचान की जा रही है। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in