bagaha-a-dilapidated-road-built-at-a-cost-of-crores-of-months-ago-the-villagers-demanded-an-inquiry
bagaha-a-dilapidated-road-built-at-a-cost-of-crores-of-months-ago-the-villagers-demanded-an-inquiry

बगहा :महीनों पहले करोड़ों की लागत से बनी सड़क हुई जर्जर, ग्रामीणों ने जांच की मांग की

बगहा,05 फरवरी(हि.स.)।एनएच-727 से पिपरिया स्कूल टोला तक मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के अंतर्गत चार महीना पहले 2:20 किलोमीटर बनी सड़क जर्जर हो गयी है। सड़क के निर्माण में एक करोड़ 46 लाख 45 हजार 122 रुपया की लागत से हुई थी। जो महज चार महीने में ही जर्जरता का पर्याय बन चुकी है। सड़क जर्जर होने के विरुद्ध में पिपरिया गांँव के ग्रामीण मोहन चौधरी, रामाशीष ठाकुर, रामविलास चौधरी ,लालबहादुर राम आदि आरोप लगाते हुए संवेदक नसीम अख्तर, नौका टोला, महुई रामनगर के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए कहा कि बगहा विधानसभा के निवर्तमान विधायक, आर एस पांडेय के निधि से बनी सड़क मात्र 4 महीना में ही अपनी जर्जरता की प्रकाष्टा पर पहुंच गई है। संवेदक आज तक अपने बनाये गये सड़क को मुड़कर नहीं देखा, साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक से इस सन्दर्भ में सम्पर्क करने पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया ,इसलिए हम सभी ग्रामीण शासन-प्रशासन से संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में किये गए अनियमितता की जांच की मांग करते हैं, अगर इसकी सुनवाई ससमय नहीं की गई, तो हम ग्रामीण धरना, प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगें।हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in