backward-classes-finance-and-development-corporation-organized-motivation-session
backward-classes-finance-and-development-corporation-organized-motivation-session

पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम ने आयोजित किया प्रेरणा सत्र

बेगूसराय, 09 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय के गणेशदत्त महाविद्यालय (जीडी कॉलेज) परिसर में मंगलवार को बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम पटना की ओर से संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र ने प्रेरणा सत्र का आयोजन किया। महाविद्यालय के कला भवन में आयोजित प्रेरणा सत्र को संबोधित करते हुए केंद्र के निदेशक डॉ. शशिकांत पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्रओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। जिसमें तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के बेहतरीन शिक्षकों द्वारा उनका निःशुल्क कोचिंग कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमतौर पर निःशुल्क शिक्षा के बारे में समाज में अवधारणा ठीक-ठाक नहीं है लेकिन बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम पटना के द्वारा प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का बेगूसराय में शुरू किया जाना काफी प्रशंसनीय है। जिसका परिणाम है कि अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति वर्ग में दी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं और प्रतियोगी परीक्षाओं में पूर्णत सफलता को प्राप्त करें। मौके पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रतिनिधि सह अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. कमलेश कुमार ने कहा कि ज्ञान सीमित नहीं है यह असीमित है। हम इसके लिए जितना प्रयास करेंगे, गहराइयों में उतरते ही चले जाएंगे। इसलिए इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हमको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है और सरकार के स्तर से यह प्रयास किया जाना निश्चित रूप से स्थानीय छात्रों को इसका फायदा मिल पाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in