baba-saheb-resolve-to-make-india-of-dr-bhimrao-ambedkar39s-dreams
baba-saheb-resolve-to-make-india-of-dr-bhimrao-ambedkar39s-dreams

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनो का भारत बनाने का संकल्प

नवादा 14 अप्रैल (हि स)। भारत रत्न व संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेदकर की 130 वीं जयंती नवादा नगर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को मनाई गई । समाहरणालय के निकट अंबेडकर स्मारक पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । गोपी रविदास ,मौजी राम संजय चौधरी , छोटेलाल राम आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की । कांग्रेस पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मन्टन सिंह ने बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। युवा नेता डॉ अनुज कुमार ने गरीबो को मुफ़्त शिक्षा की ब्यवस्था की बात कही। पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजिक अहमद खान , एजाज अली मुन्ना , गोपेश कुमार ,कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया । कौआकोल प्रखण्ड में विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम प्रखण्ड परिसर अवस्थित अम्बेदकर पार्क में आयोजित की गई। जहां अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी,गैर कर्मचारी संघ के बैनर तले संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रहमदेव रविदास की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने बाबा साहब की जयंती के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जयंती समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा ने कहा कि बाबा साहब के अतुल्य मेहनत से संविधान का निर्माण हुआ। इसी का परिणाम है कि आज हम सभी समतामूलक समाज में रह रहे हैं। सं हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in