बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रही कार्यक्रमो की धूम

baba-saheb-celebrated-programs-on-dr-bhimrao-ambedkar39s-birth-anniversary
baba-saheb-celebrated-programs-on-dr-bhimrao-ambedkar39s-birth-anniversary

आरा,14 अप्रैल(हि. स)।भोजपुर जिले के विभिन्न अनुमंडलों,प्रखण्डों और शहरी क्षेत्रों में बुधवार को बब्बा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस दौरान कोविड -19 को ले सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। आरा के नए समाहरणालय और कचहरी मोड़ पर स्थित बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर सैकड़ो लोगो ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। आरा शहरी क्षेत्र स्थित अम्बेडकर कॉलोनी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। भाजपा की ओर से आयोजित जयंती समारोह में आरा के स्थानीय विधायक और बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह भी शामिल हुए। कृषि मंत्री ने डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वहां उपस्थित लोगों के बीच बाबा साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्षों से भरा हुआ था। उन्होंने भारत के संविधान के माध्यम से समाज के दबे कुचले हुए दलितों, पिछडों के साथ ही अन्य वर्ग के लोगों को अधिकार दिलाने में अपना जीवन न्योछावर कर दिया। उनके सपनों को भाजपा और भाजपा की सरकार साकार कर रही हैं और वंचितों को सभी प्रकार के अधिकार दिला रही हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि ऐसे महापुरुष की जयंती समारोह मनाकर हम कृतज्ञ हैं जिन्होंने संगठित, शिक्षित और संघर्ष करों का नारा दिया। जिन्होंने वंचित समाज को एक करने का काम किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in