awareness-rally-was-organized-for-environmental-safety
awareness-rally-was-organized-for-environmental-safety

पर्यावरण सुरक्षा को लेकर साईकिल रैली निकाल किया जागरूक

सहरसा,14 फरवरी(हि.स.)। जिला साइकिलिंग एशोसियसन एवं आईओसीएल के संयुक्त तत्वावधान में पेट्रोलियम पदार्थ को बचाने तथा पर्यावरण सुरक्षा को लेकर रविवार को पटेल मैदान से साइकिल रैली आयोजित किया गया। आयोजन डीआई जी कार्यालय के सामने स्थित गोलंबर के निकट से प्रारंभ होकर विश्वसरैया चौक, अम्बेडकर चौक एवं विकास भवन के सामने से होते हुए पटेल मैदान तक किया गया। जिसमें लगभग 70 साईकल प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रख्यात अस्थि रोग विशेषज्ञ सह रेड क्रॉस सोसाइटी चेयरमैन डाॅ अबुल कलाम ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संयोजक नारायण झा ने डॉ कलाम एवं राजेश कुमार वर्मा को बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया एवं जिला साइकिलिंग संघ के सचिव प्रियदर्शी कुमार उर्फ छोटू झा ने इंडियन ऑयल के पदाधिकारी पुष्कर कुमार एवं बिहार साइकिलिंग संघ के प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह को बुके एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि डाॅ कलाम ने रैली को संबोधित करते कहा कि हम लोग पृथ्वी के निवासी हैं। इस पृथ्वी पर हम लोग सुरक्षित रहते हैं। लेकिन पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तब ही हम सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए इंधन को बचाना आवश्यक है।साइकिल चलाने से अच्छा स्वास्थ्य एवं निरोगी जीवन प्राप्त होता है।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि प्रदूषण से पर्यावरण को होने वाली हानि एवं ईंधन के बचाव के लिए साईकल का प्रयोग करें। जिससे शुद्ध पर्यावरण में स्वस्थ जीवन व्यतीत किया जा सके। आईओसीएल के असिस्टेंट मैनेजर पुष्कर कुमार ने रैली में शामिल प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए एवं पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण के लिए शपथ दिलाया। उन्होंने कहा कि आदर्श नागरिक होने के नाते हम पेट्रोलियम पदार्थों के व्यर्थ उपयोग को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। जिससे आगे आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर वातावरण सुनिश्चित कर एक नए व स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकें। मौके पर सहरसा जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉ तारिक, कोषाध्यक्ष ज्ञानवल्लभ कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध समिति सदस्य राजेश कुमार वर्मा,क्षसहरसा जिला क्रिकेट संघ सचिव बादल कुमार, मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष शैलेश झा, जिला बास्केट बॉल के सचिव दीपक प्रकाश रंजन, जिला वीशू संघ के सचिव राजकुमार, कुमोद कुमार, सुमन कुमार, आशिष कुमार, लालदेव कुमार, विश्वनाथ कुमार सहित बड़ी संख्या में स्कूल एवं कोचिंग के बच्चों ने रैली में भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in