awareness-chariot-will-make-people-aware-and-motivated-for-de-addiction
awareness-chariot-will-make-people-aware-and-motivated-for-de-addiction

नशामुक्ति के लिए जन-जन को जागरूक एवं प्रेरित करेगा जागरूकता रथ

बेतिया, 20 फरवरी (हि.स.)।"हम सभी ने ठाना है-पश्चिम चम्पारण जिले को नशामुक्त बनाना है, बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू-स्वास्थ्य संपदा के हैं डाकू, नशे से बनानी है दूरी-क्योंकि परिवार है जरूरी, नशा छोड़ों-घर को जोड़ो" आदि नारों के साथ कला जत्था जन जागरूकता रथ गांव-गांव में जाकर आमजन को नशा से नाता तोड़ने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करेगा। यह जागरूकता रथ पश्चिम चम्पारण जिले के विभिन्न गांवों, हाट-बजारों में दिनांक-20.02.2021 से दिनांक-17.03.2021 तक लगातार भ्रमनशील रहकर जन जागरूकता फैलायेगा। जागरूकता रथ के साथ कला जत्था की टीम को भी संलग्न किया गया है। कला जत्था की प्रत्येक टीम में 06 कलाकारों को शामिल किया गया है। कला जत्था के कलाकार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी आमजन को नशामुक्त भारत बनाने एवं नशापान से होने वाले नुकसान से आमजन को अवगत करायेंगे। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज कला जत्था जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के निदेश के आलोक में नशामुक्त भारत अभियान के तहत जन-जन को जागरूक किया जायेगा। नशामुक्ति हेतु यह अभियान कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि नशा पान हर हाल में नुकसानदायक है, इसका सेवन नहीं करें, का संदेश जागरूकता रथ के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित होगा। उ उन्होंने कहा कि नशा, नाश का जड़ है। नशामुक्ति के लिए अवेयरनेस बहुत जरूरी है, खासकर टीनएजर बच्चों एवं युवा वर्ग में। कला जत्था के कलाकार गीत-संगीत की प्रस्तुति देकर लोगों को नशामुक्ति हेतु जागरूक एवं प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, नंदकिशोर साह, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, राजीव कुमार, जिला समन्वयक, मेरी एडलीन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in