awareness-chariot-of-ayushman-bharat-prime-minister-jan-arogya-yojana-departs
awareness-chariot-of-ayushman-bharat-prime-minister-jan-arogya-yojana-departs

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का जागरूकता रथ रवाना

मुंगेर, 15 फरवरी(हि.स.)। मुंगेर जिले की 101 पंचायतों में सूचीबद्ध नागरिकों के बीच आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मुंगेर मुख्यालय से सोमवार को जागरूकता रथ ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना हुआ । सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती ने मुंगेर सदर अस्पताल परिसर में आज जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । सिविल सर्जन ने बताया कि इस योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारी नागरिक पांच लाख रुपये तक निःशुल्क शल्य चिकित्सा या ईलाज सरकारी अस्पताल में करा सकते है । गोल्डन कार्ड धारी नागरिक निःशुल्क दवा, जांच, कमरा, ओटी और आईसीयू सुविधाएं भी पाता है । हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीकृष्ण/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in