awareness-campaign-of-rajkrishna-trust-taking-the-success-of-ayushman-bharat-yojana
awareness-campaign-of-rajkrishna-trust-taking-the-success-of-ayushman-bharat-yojana

आयुष्मान भारत योजना की सफलता को ले राजकृष्ण ट्रस्ट का जागरूकता अभियान

नवादा 18 फ़रवरी (हि.स.)। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रसाशनिक घोषणा के साथ श्री राज कृष्णा एडुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को जागरूकता अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। अभियान टीम को राजद जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इसके पहले जागरूकता अभियान का बैनर , पोस्टर और पर्चा का लोकार्पण संजय यादव के साथ टीम के सदस्य दिनेश कुमार अकेला , शशिभूषण शर्मा एवं शम्भु विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया। ट्रस्ट के वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि श्री राज कृष्णा एडुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा पिछले वर्ष के दिसंबर माह से ही सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन पर सर्वे किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड की सुविधा अधिकतम लोगो तक पहुंच सके इसके लिए ट्रस्ट के द्वारा पुरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावे निर्माण कार्य में जुटे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का निबन्धन करवाना ट्रस्ट का महत्वपूर्ण उद्देश्य है । निबंधित मजदूरों को चार लाख तक जीवन बीमा ,पेंशन , टूल्स किट , कन्या विवाह अनुदान समेत 16 तरह की सुविधाएं प्राप्त हो सकती है, जबकि गोल्डन कार्ड धारियों को गंभीर बिमारियों के इलाज हेतु पांच लाख रूपये तक अनुदान का प्रावधान है । ट्रस्ट के द्वारा जनवितरण प्रणाली , किसान अनुदान , पैक्स लाभ , शिक्षा , रोजगार आदि की सुविधाएँ प्रत्येक लाभान्वितों तक पहुंचे इसके लिए जागरूकता अभियान के साथ अन्य आवश्यक कदम भी उठाये जायेंगे । आज पहले दिन रोह , कौआकोल , पकरीबरावां , वारिसलीगंज और काशीचक प्रखण्ड के कई पंचायतों का तूफानी दौरा टीम के अधिकृत सदस्यों ने किया तथा पोस्टर परचा के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया गया । हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in