aurangabad-administration-appealed-not-to-come-to-dev-sun-temple-for-chhath
aurangabad-administration-appealed-not-to-come-to-dev-sun-temple-for-chhath

छठ के लिए देव सूर्य मंदिर नहीं आने की औरंगाबाद प्रशासन ने की अपील

आरा,16 अप्रैल(हि. स.)।आस्था और विश्वास के साथ मनाया जाने वाला महापर्व चैती छठ को लेकर भोजपुर, बक्सर,कैमूर और रोहतास जिले सहित आसपास के जिलों से देव सूर्य मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को औरंगाबाद प्रशासन ने सतर्क किया है। औरंगाबाद जिला प्रशासन ने आसपास के इन जिलों के लोगों को शुक्रवार को निर्देश जारी किया है कि कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए कोई भी श्रद्धालु औरंगाबाद जिले के देव स्थित सूर्यमन्दिर न आयें। देव में स्थित अतिप्राचीन और पौराणिक सूर्यमन्दिर पर छठ करने उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल से भी श्रद्धालु आते हैं। इन राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी कोरोना को लेकर देव नहीं आने की अपील की गई है। बिहार का लोकपर्व छठ 16 अप्रैल से 19 अप्रैल तक है। गृह विभाग के आदेश के आलोक में बिहार राज्य में कोरोना संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए 30 अप्रैल 2021 तक सभी धार्मिक स्थलों को आमजनों के लिए बंद कर दिया गया है ।साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के सरकारी एवं निजी आयोजनों पर भी रोक लगाई गई है। यही वजह है कि देव में चैती छठ मेला 2021 का आयोजन नहीं कराने का निर्णय लिया गया है। इस आशय के साथ अन्य लोगों से भी औरंगाबाद प्रशासन ने अनुरोध किया है कि अपने -अपने स्तर से व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि लोगों में भ्रम की स्थिति न रहे एवं किसी भी प्रकार के भीड़ भाड़ वाली स्थिति से बचा जा सके और कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए सही कदम उठाया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in