august-revolution-book-is-the-saga-of-immortal-sacrifice-of-martyred-revolutionaries
august-revolution-book-is-the-saga-of-immortal-sacrifice-of-martyred-revolutionaries

शहीद क्रांतिकारियों की अमर बलिदान की गाथा है अगस्त क्रांति पुस्तक

सहरसा,07 अप्रैल(हि.स.)। आजादी के महानायक अमर शहीद क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई लेकिन आज उन शहीद क्रांतिकारियों को लोग भूलते जा रहे हैं । शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाली शिक्षिका नीतू झा ने उन शहीद क्रांतिकारियों के उपर एक पुस्तक लेखन कार्य में जुटी है। उनके पति अमित कुमार झा भी उनके सहायतार्थ क्रांतिकारियों के संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं । झा ने बताया कि इस संबंध में इतिहासवेत्ता प्रो. अमोल झा ने महत्वपूर्ण जानकारी व अकाट्य तथ्य हस्तगत कराया है।जिनके हम आभारी हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सात शहीद सहित स्वतंत्रता संग्राम में संलग्न छेदी झा द्विजवर, बाबू लाल बहादुर सिंह, जटाधर पाठक जैसे महापुरुषों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाये जा रहे हैं । अगस्त क्रांति नामक पुस्तक आने वाली पीढ़ियों के लिए काफी कारगर सिद्ध होगा । हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in