ashok-chhapolia-accused-of-taking-twenty-four-lakh-rupees-by-showing-fake-documents-from-the-government-is-still-absconding
ashok-chhapolia-accused-of-taking-twenty-four-lakh-rupees-by-showing-fake-documents-from-the-government-is-still-absconding

सरकार से फर्जी दस्तावेज दिखाकर चौबीस लाख रूपया लेने का आरोपी अशोक छपोलिया, अब तक है फरार

बगहा, 22जून(हि.स.)।फर्जी जमीन का दास्तावेज दिखा सरकार का लाखों रुपया का निकासी करने वाला रामनगर थाना क्षेत्र का फरार अभियुक्त अशोक छपोलिया रामनगर पुलिस की गिरफ्त से अभी तक फरार है। रामनगर की पुलिस अशोक छपोलिया को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।जिसके खिलाफ रामनगर थाना मे कांड संख्या 469/20 दर्ज है। रामनगर पुलिस ने उसके घर पर 15 फरवरी 2021 को ही इस्तीहार चिपका दिया था अशोक छपोलिया के खिलाफ और 15 मार्च तक जवाबदेही के लिए हाजिर होना था सक्षम न्यायालय के समक्ष। जिसमें की अभी तक ना ही हाजिर हो सका और ना ही न्यायालय से जमानत ही ले सका। उल्लेखनीय है की अशोक छपोलिया ने सीमा सुरक्षा के लिए जो सड़क का निर्माण हो रहा था उसमे गलत दास्तावेज और फर्जी वंशावली बना किसी और की जमीन को अपनी भूमी बता कुल 24 लाख 60 हजार 400 रुपया का निकासी किया था।जिसमे मीडिया मे खबर आने के बाद जिला पदाधिकारी द्वारा जांच मे सत्य पाये जाने पर रामनगर थाना मे उसके खिलाफ प्राथमीकि दर्ज करवाया था। इस संबंध मे रामनगर थानाध्यक्ष ने बताया की घर पर रेड की जा रही है पर वह फरार चल रहा है। कोर्ट से कुर्की जब्ती के लिये प्रेयर किया गया है करोना के चलते अभी तक कुर्की का आदेश नहीं मिला है । आदेश आते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in