areas-around-six-infected-sites-in-saran-declared-micro-containment-zone
areas-around-six-infected-sites-in-saran-declared-micro-containment-zone

सारण में छह संक्रमित स्थलों के आस - पास के क्षेत्र माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित

03/04/2021 छपरा, 3 अप्रैल (हि.स.) । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सारण के छह गांवों को शनिवार को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन के दायरे में आने वाले सभी घरों के हर व्यक्ति की आरटीपीसीआर से जांच कराने तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि छपरा नगर निगम क्षेत्र के बिचला तेलपा मुहल्ले में एक व्यक्ति, इसुआपुर प्रखंड के ग्राम-नवादा एवं ग्राम-गंगोई में एक-एक व्यक्ति, दिघवारा प्रखंड के ग्राम-टड़वा में अलग-अलग स्थानों में एक-एक व्यक्ति, तरैया प्रखंड के ग्राम- शामपुर में एक व्यक्ति, एकमा प्रखंड के ग्राम-अतरसन में एक व्यक्ति तथा रिविलगंज प्रखंड के ग्राम-टेकनिवास में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिलाधिकारी डाॅ देवरे ने कहा कि माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो, बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी। जिलाधिकारी ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं छपरा नगर निगम के आयुक्त को निर्देश दिया है कि समस्त आवागमन मार्गां को संबंधित मुखिया, वार्ड सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूर्णतः लाॅक करते हुए आवागमन अवरुद्ध कर दें। यदि कोई व्यक्ति माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन करता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश करता है तो, उसके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करेें। जिलाधिकारी ने घोषित किये गये माइक्रो कंटेन्मेंट जोन को सेनेटाइज करने का निदेश जिला वैक्टर बाॅर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. दिलीप कुुमार सिंह को दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in