approval-of-various-road-construction-schemes-has-paved-the-way-for-better-transportation-facilities-in-katihar-deputy-chief-minister
approval-of-various-road-construction-schemes-has-paved-the-way-for-better-transportation-facilities-in-katihar-deputy-chief-minister

सड़क निर्माण की विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति से कटिहार में आवागमन सुविधा बेहतर होने के मार्ग प्रशस्त हुए : उपमुख्यमंत्री

कटिहार, 01 जून (हि.स.)। बिहार सरकार ने सड़क एवं पुल-पुलिया का निर्माण कर बेहतर आवागमन की सुविधा लोगों को मुहैया कराई है। बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कटिहार जिला में भी सड़क निर्माण की विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति से लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा दिलाने के मार्ग प्रशस्त हुए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोढ़ा प्रखंड के कुर्सी नारायणपुर चौक से नारायणपुर तक लगभग 59 लाख की लागत से सड़क निर्माण की योजना स्वीकृत हुई है। उसी प्रकार हसनगंज प्रखंड के बंदेवार से शीतलपुर तक लगभग 38 लाख की सड़क निर्माण योजना एवं उरांव टोला से रामपुर मुसहरी टोला तक लगभग 36 लाख की लागत की सड़क निर्माण योजना की स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि कटिहार सदर प्रखंड के अंतर्गत सिरिनिया पूरब पंचायत के पिपरा पीर स्थान से जाफरगंज, परतैली होते हुए झोंटी स्थान तक के सड़क निर्माण की भी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 3 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण लगभग 251 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। सड़क निर्माण हो जाने से मनिया रेलवे स्टेशन आने जाने के लिए सीधा संपर्क स्थापित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा फलका प्रखंड के अंतर्गत दुर्गास्थान से राजपूत टोला तक लगभग 107 लाख की लागत से सड़क निर्माण की योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत ये सभी सड़क निर्माण की योजनाएं मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत क्रियान्वित की जा रही हैं, जिसमें सड़क के निर्माण के साथ पंचवर्षीय अनुरक्षण के कार्य भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने इन योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन सभी योजनाओं के निविदा निष्पादन की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही सड़क निर्माण की कार्रवाई प्रारंभ होगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, टोला संपर्क निश्चय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में संपर्कता कायम करने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य किए जा रहे हैं। इन सभी सड़कों के निर्माण हो जाने से स्थानीय ग्रामीण इलाके में लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त हो सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in