apply-for-participation-in-divya-kala-shakti-program-by-28-february
apply-for-participation-in-divya-kala-shakti-program-by-28-february

दिव्या कला शक्ति कार्यक्रम में भागीदारी के लिए 28 फरवरी तक करें आवेदन

बेगूसराय, 24 फरवरी (हि.स.)। दिव्यांग युवाओं एवं बच्चों में नृत्य, गीत एवं संगीत (वाद्य), ललित कला, नाटक, खेलकूद जैसी विभिन्न प्रतिभाओं एवं संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए 12 से 16 अप्रैल तक पटना में एकदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम दिव्या कला शक्ति का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में ऐसे दिव्यांग युवा एवं बच्चे, जिन्होंने पहले स्कूल, जिला, राज्य स्तर के कार्यक्रम में भाग लिया है, वे 28 फरवरी तक अपने नामांकन और प्रतिभा प्रदर्शन का वीडियो dkspatna2021@gmail.com पर भेज सकते हैं। इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए आयोजन समिति द्वारा विनोद कुमार का मोबाइल नंबर 9155418248 जारी किया गया है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक भुवन कुमार ने बुधवार को यहाँ बताया कि राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रमों नृत्य, गीत, संगीत (वाद्य), ललित कला, पेप-टॉक, सार्वजनिक बोलने की प्रतियोगिता, नाटक, थियेटर से संबंधित कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं। भाग लेने वाले प्रतिभागियों के परिवहन, आवास, भोजन तथा पारिश्रमिक का व्यय राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान कोलकाता द्वारा वहन किया जाएगा। आवेदन प्रपत्र एवं अन्य दिशा-निर्देशों के संबंध में विशेष जानकारी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से प्राप्त किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in