amidst-the-excitement-enthusiasm-and-enthusiasm-of-saraswati-puja-in-bhojpur-the-area-resonated-with-the-cheering-of-the-mother
amidst-the-excitement-enthusiasm-and-enthusiasm-of-saraswati-puja-in-bhojpur-the-area-resonated-with-the-cheering-of-the-mother

भोजपुर में सरस्वती पूजा की धूम,उत्साह और उमंग के बीच मां के जयकारे से गूंज उठा इलाका

आरा,16 फरवरी(हि. स)।भोजपुर जिले में मंगलवार को सरस्वती पूजा की धूम रही।जिले के शहरी क्षेत्र आरा,अनुमंडलीय इलाके पीरो,जगदीशपुर सहित प्रखण्डों से लेकर गांवों तक सरस्वती पूजा को लेकर पूजा अर्चना का कार्यक्रम चलता रहा। भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखण्ड स्थित रामानन्दी यज्ञानन्द लाल सरस्वती शिशु मंदिर बहियारा में मां सरस्वती की पूजा की गई।हंसवाहिनी,पुस्तक धारिणी मां सरस्वती की पूजा को लेकर विद्यालय में भव्य तरीके से साज सज्जा की गई थी। प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई। बड़हरा प्रखण्ड के लौहर फरना,बखोरापुर जैसे धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इलाको में सरस्वती पूजा को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह और उमंग रहा।बिहियां,शाहपुर, संदेश,अखगांव,कोइलवर, कायम नगर,बीरमपुर, श्रीपाल पुर,उदवंत नगर,गड़हनी, चरपोखरी, सरैंया, सिन्हा,सलेमपुर जैसे गावो में माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई।पूजा समितियों ने आकर्षक पंडाल का निर्माण किया है और भक्तिमय गीतों से माहौल झूम उठा है। आरा प्रखण्ड के आरा बड़हरा मार्ग पर भकुरा गांव में स्थित ब्रम्ह बाबा के मंदिर में सरस्वती पूजा के दिन वर्षो पुरानी पूजा की चली आ रही परम्पराओ के तहत हजारो भक्तों एवं श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी।यहां हर साल मेला लगता है और इस बार भी यहां के मेले में हजारों की भीड़ जुटी रही। ब्रम्ह बाबा को विशेष प्रकार के चावल से बने प्रसाद चढ़ाने की परंपरा वर्षो से चली आ रही है। यहां प्रति वर्ष आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों महिला,पुरूष, बच्चे और बच्चियों की भीड़ उमड़ती है।सभी ब्रम्ह बाबा का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेते हैं और चावल से बना प्रसाद चढ़ाते हैं हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in