जब अमेरिका में चुनाव हो सकते हैं तो बिहार में क्यों नहीं: त्यागी
जब अमेरिका में चुनाव हो सकते हैं तो बिहार में क्यों नहीं: त्यागी

जब अमेरिका में चुनाव हो सकते हैं तो बिहार में क्यों नहीं: त्यागी

बिहार विस चुनाव को लेकर केसी त्यागी की दलील त्यागी ने कई देशों का दिया उदहारण, कहा, सिंगापुर में तो 68 प्रतिशत तक हुआ मतदान पटना, 15 जुलाई (हि.स.) । इस साल के अंत में हर कीमत पर बिहार विधानसभा चुनाव कराने को तैयार जनता दल यूनाइटेड ने अब उन राजनीतिक दलों पर पलटवार करना शुरू कर दिया है, जो चुनाव स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। बिहार में समय पर विधानसभा चुनाव हो या नहीं, इसे लेकर बयानबाजी तीखी होने लगी है। कई विपक्षी दल चुनाव आयोग से यह मांग कर रहे हैं कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए विधानसभा चुनाव स्थगित कर दिए जाएं जबकि जनता दल यूनाइटेड को यह बात नागवार गुजर रही है। जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने विधानसभा चुनाव स्थगित किए जाने की संभावना पर एतराज जताया है। त्यागी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बीच साउथ कोरिया, पोलैंड और सिंगापुर में चुनाव कराए गए हैं। इन देशों में रिकॉर्ड 68 फ़ीसदी तक वोटिंग हुई है, तो बिहार में चुनाव क्यों नहीं कराए जा सकते हैं। त्यागी ने कहा है कि श्रीलंका और बुरुंडी के साथ-साथ कई अन्य देशों में चुनावी प्रक्रिया का दौर जारी है। अमेरिका जैसे देश में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आगामी 3 नवंबर को मतदान होना है। त्यागी ने कहा है कि अमेरिका में छह राज्यों के अंदर चुनाव के लिए मतदान का काम पूरा हो चुका है। राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। ऐसे में बिहार में चुनाव क्यों नहीं कराया जा सकता। दरअसल, जनता दल युनाइटेड को यह लग रहा है कि कहीं कोरोना का हवाला देकर बिहार में विधानसभा चुनाव स्थगित न कर दिया जाए। अगर ऐसा हुआ तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी चली जाएगी और बिहार में राष्ट्रपति शासन लग सकता है। यही वजह है कि जदयू अब खुलकर उन राजनीतिक दलों पर हमला बोल रहा है, जो चुनाव स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। त्यागी ने कहा कि जिन्हें हार का डर है, वही चुनाव को स्थगित करने की बात कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in