all-panchayats-will-get-post-office--anil-
all-panchayats-will-get-post-office--anil-

सभी पंचायतों को मिलेंगे डाकघर- अनिल-

नवादा 11 मई (हि स)। बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने कहा है कि नवादा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में अगले वित्तीय वर्ष में निश्चित तौर पर नए डाकघर खुलेंगे । वे मंगलवार को जिले के जरडीह डाकघर के वर्चुअल उद्घाटन के बाद जुड़े लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजकल डाकघर और इसकी सेवाएँ लोगों की आवश्यकताओं का प्रमुख अंग बन गया हैI भारतीय डाक, केंद्र सरकार की एक अकेली इकाई है जो देश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बैठे अंतिम आदमी तक अपनी विभिन्न सेवाएँ सुचारू रूप से पंहुचाता है। | आम जनता के विभिन्न दिनचर्या को स्पर्श करते हुए, डाकघर आज इतना लोकप्रिय हो चुका है कि लोगों का भरोसा और विश्वास दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैI ग्रामीण इलाकों में लोगों की आकांक्षाओं और जरूरतों को मद्दे नजर रखते हुए चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के दिशा निर्देश में पिछले वित्तीय वर्ष में बिहार डाक परिमंडल के पूर्वी क्षेत्र में सोलह डाकघर खोला गया था । इनमे से सात डाकघर नवादा जिला में क्रियाशील हैं I विदित हो कि जरडीह शाखा डाक घर पिछले वित्तीय वर्ष से ही क्रियाशील है ,परन्तु कोरोना वैश्विक महामारी के कारण इस शाखा डाक घर का औपचारिक उद्घाटन नहीं हो सका I पोस्टमॉस्टर जनरल अनिल कुमार के कर कमलो द्वारा आज मंगलवार को वर्चुअल डाक घर का उद्घाटन किया गया I इस शाखा डाक घर की औपचारिक उद्घाटन कोरोना वैश्विक महामारी में सुधार को देखते हुए बाद में किया जाएगा I इस वर्ष भी चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल अनिल कुमार के दिशा निर्देश में 16 नया डाक घर खोलने के लिए उन पंचायतों को चिन्हित किया जा रहा है । जहाँ डाक घर नही है I 16 नया डाक घर खोलने के लिए बहुत जल्द ही स्वकृति दे दी जाएगी I इसी तरह नवादा जिला का हर उस पंचायत में एक डाक घर खोला जाएगा जहाँ डाक घर नही है I ये सभी डाकघर आधुनिक तकनीकों से लैश होंगे और सभी प्रकार की सेवाएँ डिजिटल प्लेटफार्म पर देने में सक्षम है | बड़े –बड़े शहरों में मिलने वाली सेवाएँ भी डिजिटल माध्यम से इन डाकघरों से मिलने लगी हैंऔर इस तरह शहर एवं गाँव के बीच का जो डिजिटल डिवाइड या खाई है उसको पाटा जाएगा | हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in