aisf-wins-refund-order-of-girl-students-and-sc-st-students
aisf-wins-refund-order-of-girl-students-and-sc-st-students

छात्राओं एवं एससी-एसटी छात्रों का फीस वापसी आदेश एआईएसएफ की जीत

बेगूसराय, 18 फरवरी (हि.स.)।ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालयों को छात्राओं एवं एससी-एसटी के छात्रों को पैसे वापस करने का आदेश देने पर गुरुवार को एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा एवं जिला छात्रा संयोजिका सह श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी ने कहा है कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालयों को छात्राओं एवं एससी-एसटी के छात्रों को पैसे वापस करने का आदेश संगठन के संघर्ष की जीत है। 2014 में फेडरेशन ने बेगूसराय में आयोजित छात्राओं के राज्यस्तरीय कन्वेंशन में प्रस्ताव दिया था कि छात्राओं एवं एससी-एसटी के छात्रों को केजी से पीजी तक शिक्षा देने की गारंटी की जाए। उसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा इस प्रस्ताव के आलोक में पत्र जारी किया गया। लेकिन लगातार सरकार के आदेश के बावजूद केजी से पीजी तक हर महाविद्यालयों में धड़ल्ले से पैसे वसूले गए जा रहे हैं। इस वसूली के खिलाफ राज्य भर के तमाम महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों एवं विधानसभा के समक्ष कई बार आंदोलन किया गया, लाठी खाए, जेल भी गए। अब हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों को छात्राओं एवं एससी-एसटी के छात्रों को पैसे वापस करने का आदेश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in