aisf-speaks-most-vociferously-against-inequality-vicky-maheshwari
aisf-speaks-most-vociferously-against-inequality-vicky-maheshwari

असमानता के खिलाफ सबसे मुखरता से बात करता है एआईएसएफ : विक्की महेश्वरी

बेगूसराय, 6 मार्च (हि.स.)।ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के राष्ट्रीय महासचिव विक्की महेश्वरी ने कहा कि भगत सिंह के विचारों पर चलकर ही देश का विकास संभव है। हम लोग जितना भी भगत सिंह को पढेंगें उतना ही वैचारिक रूप से मजबूत बनेंगे। 20वें जिला सम्मेलन के अवसर पर श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में शनिवार को 'वर्तमान शिक्षा की स्थिति एवं उसमें छात्रों की भूमिका' विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा संगठन इस देश की आजादी में भाग लेने वाला इकलौता छात्र संगठन है। आज भी असमानता के खिलाफ सबसे मुखरता से समानता की बात करने का साहस एआईएसएफ के ही छात्र कर रहे हैं। सेमिनार को संबोधित करते हुए बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि वर्तमान सरकार मानवता विरोधी है, मानव संसाधन के मुद्दों को गौण किया जा रहा है। उन्होंने छात्राओं के लिये श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में खेल स्टेडियम बनाने की मांग विधानसभा में उठाने की बात कही। तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि छात्र आंदोलन का इतिहास इस देश के लिए गौरवशाली है। जब-जब छात्रों ने सत्ता के खिलाफ बगावत किया है, तब-तब सत्ता नतमस्तक हुई है। छात्र आंदोलन से शैक्षणिक के साथ सामाजिक व्यवस्था भी सृदृढ़ होती है। एआईएफएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार एवं राज्य अध्यक्ष रंजीत पंडित ने कहा कि बिहार के अंदर निःशुल्क शिक्षा कानून के पालन के लिए हमारे संगठन ने सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष किया है। तब उच्च न्यायालय ने सरकार को ये आदेश दिया है कि वो शैक्षणिक संस्थानों के खर्च की भरपाई करे और शैक्षणिक संस्थान छात्राओं तथा अनुसूचित जाति के छात्रों से लिया गया शुल्क वापस करे। यह आदेश बिहार के संदर्भ में छात्र आंदोलन की सबसे बड़ी जीत है। सेमिनार को पूर्व विधान परिषद सदस्य उषा सहनी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव अभिनव कुमार अकेला एवं छात्रा जिला संयोजिका अप्सरा कुमारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राम अवधेश सिंह एवं संचालन राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य अमीन हमजा ने किया। इससे पूर्व बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय खोलने, समान शिक्षा प्रणाली को लागू करने, केजी से पीजी तक के मुफ्त शिक्षा कानून का पालन आदि मांगों को लेकर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की 'शिक्षा बचाओ रैली' जीडी कॉलेज से मुख्य बाजार के रास्ते महिला कॉलेज पहुंचा। जहां कि सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विक्की महेश्वरी के द्वारा झंडोत्तोलन एवं शहीदों की तैलचित्र पर माल्यर्पण कर किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in