aisf-launched-awareness-campaign-for-vaccination
aisf-launched-awareness-campaign-for-vaccination

एआईएसएफ का वैक्सीनेशन के लिए चलाया जागरूकता अभियान

बेगूसराय, 06 जून (हि.स.)। कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन लेना जरूरी है। सरकार और प्रशासन लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दे रही है, वैक्सीन से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। अभियान चलाकर और तेजी से जागरूक करने की जरूरत है, तभी लोगों की जान इस भयंकर महामारी से बचाई जा सकती है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के प्रदेश अध्यक्ष अमीन हमजा ने रविवार को यह बातें बेगूसराय में आयोजित जागरूकता अभियान के मौके पर कही। उन्होंने अपील किया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। जो लोग वैक्सीन से वंचित हैं, वह वैक्सीन अवश्य ले लें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को खुद जागरूक होना पड़ेगा और परहेज करना पड़ेगा। एआईएसएफ जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार एवं जिला सचिव राकेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से शुरू होकर बाजार का भ्रमण करते हुए हर-हर महादेव चौक पहुंचा। वहां से फिर जीडी कॉलेज सब्जी मंडी पहुंच कर सबों से वैक्सीन लेने की जानकारी लेकर मास्क पहनाया और सैनीटाइजर बांटने के साथ ही सब्जी मंडी के दुकानदारों से शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील किया। जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार एवं सचिव राकेश कुमार ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कहा कि हमारा संगठन लगातार पिछले कोरोना काल से लेकर इस कोरोना काल तक जिले भर में गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक कर रहा है। मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन भी बांट रहे हैं, जिले भर के सुदूर देहातों में तापमान यंत्र और ऑक्सीमीटर से जांचने का काम भी किया जा रहा है। संयुक्त सचिव विवेक कुमार,पिंटू कुमार, नगर अध्यक्ष राजीव कुमार, जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनंत कुमार एसबीएसएस कॉलेज इकाई अध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि हमारा संगठन आज से लगातार लोगों सेेे वैक्सीन लेने की अपील करेगा, जो लोग तैयार होंगे उनका एक सूची जिला अधिकारी को भेजकर उन सबको वैक्सीन लगवाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in