aisa-organized-protest-program-from-place-to-place
aisa-organized-protest-program-from-place-to-place

आइसा ने जगह-जगह आयोजित किया प्रतिवाद कार्यक्रम

दरभंगा, 31 मई (हि.स.)। आइसा के राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद के तहत सोमवार को जिला में जगह-जगह पर प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतिवाद के माध्यम से छात्र-युवा के जिंदगी से खिलवाड़ बन्द करने, टीकाकरण के लिए सिर्फ ऑनलाइन बाध्यता नही, स्पॉट पंजीकरण की भी व्यवस्था करो, कॉरपोरेट की मुनाफाखोरी बन्द करो, 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-युवाओ के लिए निशुल्क टीकाकरण अविलम्ब सुनिश्चित करने, छात्र-युवाओ को अधिक संख्या में टीकाकरण करने जैसे मांगों को जोर-शोर से उठाया गया। इस अवसर पर आइसा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, मोहम्मद सहाबुद्दीन, चंदन सहनी, मोहम्मद अरमान के नेतृत्व में, सदर प्रखंड में आइसा जिला सचिव विशाल माझी, मिथिलेश पासवान, रौनक यादव, शहर में आइसा राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, जिला कार्यकारी सचिव मयंक कुमार यादव, राजू कर्ण, गोलू सिंह, सबा रौशनी, सुफियान आजम, मोहम्मद एहसान, शामिल थे। वही हायाघाट में अमरजीत पासवान, रौशन पासवान,टुनटुन पासवान, रंजीत पासवान शामिल थे। मौके पर आइसा नेताओ ने सरकार से मांग किया कि छात्र-युवाओ के लिए पर्याप्त मात्रा में टीकाकरण की व्यवस्था किया जाय। साथ ही टीकाकरण के लिए सिर्फ ऑनलाइन की बाध्यता नहीं, स्पॉट पंजीकरण की भी व्यवस्था भी किया जाय। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in