aisa-inaus-protested-against-students-and-youths-protesting-on-vidhan-sabha-burnt-effigy-of-nitish-kumar
aisa-inaus-protested-against-students-and-youths-protesting-on-vidhan-sabha-burnt-effigy-of-nitish-kumar

विधानसभा पर प्रदर्शन कर रहे छात्र-नौजवानों पर आइसा-इनौस ने किया प्रतिवाद मार्च , फूंका नीतीश कुमार का पुतला

बेतिया, 3 मार्च (हि.स.) । रोजगार के लिए 1मार्च को विधानसभा का घेराव कर रहे हजारों छात्र-नौजवानों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन(आइसा) और इंकलाबी नौजवान सभा(इनौस) ने बुधवार को यहां प्रतिवाद मार्च निकाला और समाहरणालय गेट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस दौरान रोजगार के बदले लाठी क्यों-नीतीश सरकार जवाब दो,19लाख रोजगार-मांग रहा युवा बिहार, छात्र-नौजवानों के भविष्य पर हमला बंद करो, लाठी-गोली की सरकार नहीं चलेगी, पटना-दिल्ली खोलो कान-लेकर रहेंगे रोजगार जैसे नारे लगाए गये। इनौस राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि विधानसभा पर छात्र-नौजवानों का प्रदर्शन रोजगार और बेहतर शिक्षा के लिए आयोजित था। प्रदर्शन में आइसा के राष्ट्रीय महासचिव व पालीगंज से माले विधायक संदीप सौरभ, इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अगिआंव से माले विधायक मनोज मंजिल, राज्य अध्यक्ष व डुमरांव से माले विधायक अजीत कुशवाहा सहित कई राष्ट्रीय व राज्य स्तर के छात्र-नौजवान नेता शामिल थे। वे नीतीश सरकार के प्रतिनिधि से मिलकर 19लाख रोजगार सहित अन्य सवालों को लेकर मांग-पत्र सौंपना चाहते थे। लेकिन पुुुलिस ने उन पर लाठीचार्ज,आंसू गैस के गोले और पानी की बौंंछार की जिसमें दर्जनों छात्र-नौजवान सहित विधायक भी बुरी तरह से घायल हुए। कई के सिर फट गए हश। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक/विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in