aisa-celebrates-one-day-protest-regarding-creaking-health-system
aisa-celebrates-one-day-protest-regarding-creaking-health-system

चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आइसा ने मनाया एक दिवसीय प्रतिवाद

दरभंगा, 10 मई (हि.स.)। पंचायतों में बन्द पडे स्वास्थ्य केंद्र को चालू करने, डीएमसीएच में 1000 व प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय में 200 ऑक्सीजन रहित बेड का व्यवस्था करने, डॉक्टर-नर्स की बहाली करने, छात्र-छात्राओं के लिए महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में कोरोना जांच व टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा(माले) के जिलाव्यापी मांग दिवस के समर्थन में आइसा जिलाध्यक्ष प्रिंस राज ने सोमवार को एक दिवसीय प्रतिवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। लेकिन सत्ताधारी दल के विधायक-सांसद अपने-अपने मीटिंग में व्यस्त है। जनता के प्रति उनकी कोई जबाबदेही नही दिखती। उन्होंने कहा कि आज जिला की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। कही ऑक्सीजन तो कहीं वेन्टीलेटर के बिना मरीजों की मौतें हो रही हैं। आलम यह है कि अब कोरोना गांव-गांव में फैल रहा है और ज्यादा प्रभावित छात्र-नौजवान हो रहे हैं। लेकिन उनके लिए कोई जांच व टीकाकरण की समुचित व्यवस्था नही है। इसके लिए जब तक पंचायत स्वास्थ्य उप केंद्र को दुरुस्त नही किया जाएगा। तब तक कोरोना से नही लड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला में बीमारी बेतहाशा बढ़ रहा है। लेकिन सांसद-विधायक इस सापेक्ष में अद्यतन गंभीर नजर नहीं आते है। कोई फण्ड की घोषणा नही हुई है। जो कि बहुत ही नींदनीय है। उन्होंने सरकार से छात्र-छात्राओ के लिए महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय स्तर पर कोरोना जांच व टीकाकरण अभियान को चलाए जाने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को जागरूक करने की बात कही है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in