aisa-celebrates-districtwide-protest
aisa-celebrates-districtwide-protest

आइसा ने मनाया जिलाव्यापी प्रतिवाद

दरभंगा, 15 मई (हि.स.)। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के राज्यव्यापी आह्वान पर आज जिला इकाई ने अपनी कई मांगों को लेकर जिलाव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाया। शनिवार को आइसा के पदाधिकारियों ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की बर्खास्तगी, एम्बुलेंस घोटालेबाज भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी, पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई, 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोविड टीका में ऑनलाइन कर बाध्यता खत्म करने और सभी जिला अस्पतालों में वेन्टीलेटर युक्त आईसीयू की व्यवस्था करने की मांग को लेकर धरना दिया।आइसा के कार्यकारी राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत कुमार और आइसा राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सह जिलाध्यक्ष प्रिंस राज भी इस प्रतिवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर कार्यकारी महासचिव प्रसेनजीत ने कहा कि देशभर में कोरोना की इस भयावह स्थिति के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। आमजन को अस्पतालों में मरने के लिए अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। एक तरफ मरीज ऑक्सीजन और दवाई के बिना दम तोड़ रहे है। वहीं, दूसरी तरफ सभी नागरिकों को वैक्सीन उपलव्ध नहीं हो पा रही है। देश के कई राज्यों में कोविड रिपोर्ट को कम करके सही आंकड़ों को छुपाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राजीव प्रताप रूडी के यहां से एम्बुलेंस बरामद होती हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं होती है लेकिन इस मामले को उजागर करने वाले पप्पू यादव को जेल भेज दिया जाता है। उन्होंने यादव की अविलंब रिहाई की मांग की। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया नही करवाया जाता है, तो आइसा देशव्यापी विरोध करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in