aisa-burnt-effigy-of-chief-minister-against-police-repression-on-assembly-march
aisa-burnt-effigy-of-chief-minister-against-police-repression-on-assembly-march

विधानसभा मार्च पर पुलिसिया दमन के खिलाफ आइसा ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

दरभंगा, 03मार्च (हि.स.)।उन्नीस लाख रोजगार के लिए एक मार्च को विधानसभा का घेराव कर रहे छात्र संगठन आइसा के हजारों छात्रों पर बर्बर पुलिसया दमन के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत बुधवार को प्रतिवाद मार्च निकाल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया । इससे पहले छात्रों का जत्था चक जमाल मोर से बाजार समिति चौक होते हुए एनएच-57 पर पहुंचा। जिसका नेतृत्व आइसा जिला सचिव विशाल ने की। इस दौरान रोजगार के बदले लाठी क्यों-नीतीश सरकार जवाब दो, 19लाख रोजगार-मांग रहा युवा बिहार, छात्र-नौजवानों के भविष्य पर हमला बंद करो, लाठी-गोली की सरकार नहीं चलेगी, पटना-दिल्ली खोलो कान-लेकर रहेंगे रोजगार जैसे नारे लगाए जाते रहे। मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि छात्र विधानसभा मार्च के जरिये नीतीश सरकार के प्रतिनिधि से मिलकर 19 लाख रोजगार सहित अन्य सवालों को लेकर मांग-पत्र सौंपना चाहते थे। लेकिन नीतीश सरकार उनकी बात सुनने के बदले उन पर लाठीचार्ज,आंसू गैस के गोले और पानी का बौछार कर उनका स्वागत किया। जिसमें दर्जनों छात्र-नौजवानों सहित आइसा के राष्ट्रीय महासचिव सह पालीगंज विधायक संदीप सौरव, अंगियाव विधायक मनोज मंजिल डुमरांव विधायक अजित कुशवाहा भी बुरी तरह से घायल हो गए। कई छात्र नेताओं के सिर फट गए। यह नीतीश सरकार की तानाशाही है। जिसे छात्र-नौजवान बर्दाश्त नहीं करेगा। आइसा के जिला सचिव विशाल कुमार मांझी ने मांग करते हुए कहा कि सरकार 19 रोजगार देने का वादा पूरा करे, विधायकों एवं छात्र नेताओं समेत 1200 छात्रों पर किये गए झूठे मुकदमे वापस लिया जाए, एवं दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए । मौके पर राज्य परिषद सदस्य आमिर अखलाक, इंजिनियर कमरे आलम, अभिषेक कुमार मांझी, विवेक कुमार, मंजय कुमार, अर्जुन कुमार, विमलेश कुमार, अमित कुमार पासवान, ललन यादव, जमशेद आलम, अरमान सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in