भाजपा विप सदस्य, मंत्री के स्टाफ की कोरोना से  मौत के बाद 30 डॉक्टर भी एम्स में भर्ती
भाजपा विप सदस्य, मंत्री के स्टाफ की कोरोना से मौत के बाद 30 डॉक्टर भी एम्स में भर्ती

भाजपा विप सदस्य, मंत्री के स्टाफ की कोरोना से मौत के बाद 30 डॉक्टर भी एम्स में भर्ती

पटना,22 जुलाई(हि.स.)। बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने से राज्य में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना से मंगलवार को भाजपा के विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह की मौत हो गई। एम्स में भर्ती ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के स्टाफ 62 वर्षीय अजीत कुमार सिन्हा की भी कोरोना से मौत हो गई है। इसके बाद एम्स में इस समय तीन सिविल सर्जन समेत 30 डॉक्टर भी भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है।एम्स के नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल एम्स में 347 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि मंगलवार को चार लोगों की मौत हो गई वहीं 18 डिस्चार्ज भी हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/मुरली/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in