aiims-filled-with-corona-patients-now-appointment-will-have-to-be-taken-before-treatment
aiims-filled-with-corona-patients-now-appointment-will-have-to-be-taken-before-treatment

कोरोना के मरीजों से फुल हुआ एम्स, अब इलाज से पहले लेना होगा अपॉइंटमेंट

पटना, 04 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी पटना पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बन गया है। पटना एम्स सहित अधिकांश अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण बेड कम पड़ने लगे हैं। एम्स में सीट से ज्यादा मरीज के आने के कारण वहां अब अपना इलाज करवाने आने वाले लोगों अपॉइंटमेंट लेना होगा। पटना के पीएमसीएच में अभी कोविड-19 मरीजों के लिए 100 बेड की क्षमता है। यहां फिलहाल 300 मरीज एडमिट हैं। जबकि 70 बेड अब भी खाली हैं। इसी प्रकार से एनएमसीएच में 100 बेडों की क्षमता है, जहां अभी 13 कोरोना के पॉजिटिव मरीज एडमिट हैं। यहां पर 87 बेड अभी भी खाली हैं, इसके अलावे पटना के पाटलिपुत्र अशोक आइसोलेशन सेंटर में कुल 160 बेड की क्षमता है जहां अभी केवल 2 मरीज ही एडमिट हैं। कोरोना संक्रमित मरीज सबसे ज्यादा पटना एम्स पहुंच रहे हैं। यहां पर बेड से ज्यादा मरीज़ भर्ती है। एम्स के नोडल अधिकारी संजीव सिन्हा ने कहा कि एम्स में कुल 80 बेड की क्षमता है और इन सभी बेडों पर मरीजों का इलाज चल रहा है। नोडल अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा के मुताबिक एम्स में अभी 95 कोरोना के मरीज एडमिट हैं, जबकि 80 बेड की ही अस्पताल में क्षमता है। पटना एम्स के अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि कोरोना का फिर से प्रकोप बढ़ रहा है। इसे देखते हुए एम्स में अब फिर से सीमित संख्या में मरीजों को देखा जायेगा। हर रोज एम्स के प्रत्येक विभाग में 50 मरीजों को ही देखा जायेगा। इसको लेकर भी एप्वॉइंमेंट लेना जरुरी होगा। एप्वॉइंमेंट के लिए एम्स की ओर से मोबाइल और टेलीफोन नंबर भी आज जारी कर दिया गया है। 9470702184/9430008970/9430008936/ 8470704435/06122451070 इन नंबरों पर रजिस्ट्रेशन के माध्यम से एप्वॉइंमेंट लेकर ही पटना एम्स इलाज के लिए आना पड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार /राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in