बेतिया मे 13 एवं 14 मार्च को कृषि मेला का आयोजन

agricultural-fair-organized-in-bettiah-on-13-and-14-march
agricultural-fair-organized-in-bettiah-on-13-and-14-march

बेतिया, 05 मार्च (हि.स.)। आत्मा, कृषि विभाग के तत्वाधान में स्थानीय चेकपोस्ट अवस्थित बरवत फार्म में 13 एवं 14 मार्च को कृषि मेला का आयोजन किया गया है। कृषि मेला का थीम तकनीकी आधारित खेती के लिए पश्चिम चम्पारण के किसानों का सशक्तीकरण रखा गया है। जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने शुक्रवार को बताया कि किसान मेला में किसान पाठशाला, कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप, सूक्ष्म सिंचाई योजना, उद्यान प्रदर्शनी, मत्स्य पालन प्रदर्शनी, पशुपालन प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। वहीं पश्चिम चम्पारण जिले के किसानों द्वारा उत्पादित मशरूम, मोती, केला प्रोसेसिंग, नियर मिइ, कृषि यंत्र, मर्चा चूड़ा, बासमती चूड़ा एवं औषधीय तथा सुगंधित पौधा आदि का प्रदर्शन भी किया जायेगा। साथ ही सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं का प्रदर्शन एवं नवीनतम तकनीकी का प्रदर्शन विभिन्न माॅडल के रूप में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कृषि मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 03 किसानों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। जिले के इच्छुक किसान कृषि मेला में निःशुल्क भाग ले सकते हैं। कृषि मेला में भाग लेने हेतु 11 मार्च तक कृषि विभाग आत्मा कार्यालय, बेतिया, पश्चिम चम्पारण में आवेदन समर्पित कर सकते हैं। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जिले के किसानों से अपील की गयी है कि अधिक से अधिक संख्या में कृषि मेला में भाग लें तथा लाभ प्राप्त करें। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in