agents-of-life-insurance-corporation-will-rest-till-june-30-in-support-of-their-demands
agents-of-life-insurance-corporation-will-rest-till-june-30-in-support-of-their-demands

जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता अपनी मांगों के समर्थन में 30 जून तक करेगें विश्राम

सहरसा,28 जून(हि.स.)।भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता संघ लियाफी द्वारा 15 सूत्री मांगो के समर्थन में 16 जून से 30 जून तक विश्राम पर है। मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि हम अभिकर्ताओ द्वारा मानवीय आधारित मांग की गई है।जिसमें कर्तव्य निर्वहन के दौरान कोविड से हुए अभिकर्ता की मृत्यु की दशा में एक करोड़ रुपये की राशि परिवार को देने,शहीद अभिकर्ताओं के बड़े बच्चे की आयु 25 वर्ष होने तक परिवार को दस हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने, अभिकर्ताओं के नाबालिग बच्चों की पढाई का खर्च निगम द्वारा करने, कोविड एडवांस कम से कम एक लाख रुपये देने, अभिकर्ताओं को दुर्घटना बीमा पच्चीस लाख से बढाकर पचास लाख रुपये करने, ग्राहकों को प्रीमियम भुगतान में तीन माह का ब्याज माफ करने,लेपसेशन क्लाॅज हटाने,लॉकडाउन के दौरान लेप्स पाॅलिसी को बिना किसी ब्याज पुनर्चालित करने, अभिकर्ता कल्याण कोष को दो सौ करोड़ रुपये से अधिक करने तथा अभिकर्ता रेगुलेशन एक्ट के कई धाराओं में तुरंत परिवर्तन की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले साथियों के परिवार को सहायता मिल सकें।मौके पर सुधीर कुमार सिंह, शिवशंकर कुमार, नरेश प्रसाद, मुकेश कुमार सिंह, रमण कुमार, रहमानी, अजय कुमार झा,सुजय कुमार सिन्हा,सुधीर कुमार झा,गजेन्द्र कुमार एवं खगेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in