agents-celebrated-sabbath-day-with-20-point-demands
agents-celebrated-sabbath-day-with-20-point-demands

20 सूत्री मांगों को लेकर अभिकर्ताओं ने मनाया विश्राम दिवस

बेतिया, 17 जून (हि.स.)। अपनी 20 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय बेतिया से जुड़े अभिकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को विश्राम दिवस मनाया। अभिकर्ता संघ के 20 सूत्री मांगों में अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान कोविड-19 से हुए अभिकर्ताओं की मृत्यु की दशा में 10000000 रुपए की राशि परिवार को दिए जाने', अभिकर्ताओं नाबालिक बच्चों की पढ़ाई के खर्च का वहन निगम को करने, शहीद अभिकर्ताओं के बड़े बच्चे की आयु 25 वर्ष होने तक परिवार को 10000 रूपये प्रति माह पेंशन, वर्तमान मेडिक्लेम के ऊपर सभी स्तर पर 5000000 रूपये का टॉप अप मेडिक्लेम पॉलिसी सपरिवार के लिए सुनिश्चित किया जाना सहित अन्य मांगे की | संघ अध्यक्ष बशीर अहमद एवं सचिव मनबोध प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि कोविड के दौरान बेतिया शाखा के युवा सहायक शाखा प्रबंधक करण शांडिल्य सहित करीब 9 लोगों की असमय मृत्यु हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि अभिकर्ता संघ द्वारा आज श्री विश्राम दिवस की शुरुआत की गई है जो 30 जून तक चलेगा| इस अवधि में कोई अभिकर्ता नव बीमा व्यवसाय नहीं करेगा। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in