after-9-days-the-dead-body-of-a-college-worker-found-by-the-river-the-villagers-made-a-ruckus-to-the-police
after-9-days-the-dead-body-of-a-college-worker-found-by-the-river-the-villagers-made-a-ruckus-to-the-police

9 दिन बाद नदी से मिली लापता कॉलेज कर्मी का शव, ग्रामीणों पुलिस को निकम्मा बता किया हंगामा

नवादा 01 मार्च (हि.स.)। जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर के समीप मरलाही नदी से पिछले 22 फरवरी से लापता थाना क्षेत्र के कोंचगांव निवासी सह एसएन सिन्हा कॉलेज में कार्यरत रात्रि प्रहरी 52 वर्षीय बालभद्र सिंह का शव सोमवार को कुटरी-मसनखामां के बीच रामपुर के निकट मरलाही नदी में मिला। लापता बालभद्र का शव मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।लाश मिलने की सूचना पाते ही चंद मिनटों में सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे।शव कोंचगांव गांव के काफी संख्या में ग्रामीण उक्त नदी में शव खोजने का कार्य कर रहे थे।अंततः सोमवार को बालू लोड कर रहा मजदूर ज्योंहि कुदाल चलाया,शव से बदबू आने लगी.बदबू आने के बाद लोग खुदाई करने लगा तो एक लाश थी।इसकी पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.तब लाश को बाहर निकाला गया।जिसमें पाया गया कि रात्रि प्रहरी का गला धारदार हथियार से कटा है।गमछा गले में लपेटा हुआ है और गंजी दायां बांह में है।शव पूरी तरह नंगा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया।ग्रामीणों ने पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए हंगामें भी किया।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह,कोंचगांव पंचायत के पूर्व मुखिया रामरतन सिंह,जिप सदस्य अंजनी सिंह,श्रवण सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शव को देखने को जुट गए।बाद में पकरीबरावां डीएसपी मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष पवन कुमार,पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इधर शव खोजने में पुलिस असफल रही और सिर्फ हवा में तीर चलाते रही।जबकि मृतक के पुत्र प्रह्लाद कुमार के द्वारा जो आवेदन दिया गया है,उसमें दो व्यक्ति एक माफी गांव निवासी भोला सिंह के पुत्र शिशुपाल सिंह व कुटरी गांव निवासी रामखेलावन सिंह के पुत्र भोला सिंह पर आरोप लगाया था।जिसमें भोला सिंह को मृतक के परिजनों ने छह दिन पूर्व पुलिस को सौंपा है।जिससे पुलिस लगातार पूछताछ करने में लगी है।परन्तु पुलिस कुछ बताने से बचती रही। दबी जुबान से क्षेत्रवासियों चर्चा कर रहे हैं कि पुलिस हर मामले में फेल हो चुकी है,और अनुसंधान का बहाना बनाकर मामले को सिर्फ टालती रहती है।फिलहाल पुलिस कुछ बोलने से बच रही है। मालूम हो कि मृतक जमीन खरीदरी के लिए शिशुपाल व भोला को चार लाख रुपये दिए थे।बाद में लाचारीवश जमीन नहीं लेने की बात कह रुपये वापस मांग की थी,जो राशि 22 फरवरी को लौटाने की बात कही गई थी और उसी दिन से मृतक लापता हुए थे। पुलिस भी दो रात नदी में की थी खुदाई --:- जिस मरलाही नदी में सोमवार को शव बरामद हुआ.उस नदी की खाक दो दिन पुलिस ने भोला के निशानदेही छानी.भोला तकरीबन दर्जनों जगह लाश गाड़े रहने की बात बताया और पुलिस खुदवाते रहा।परन्तु लाश नहीं मिला। हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in