advocates-held-emergency-meeting-to-boycott-indefinite-court-work-from-march-5
advocates-held-emergency-meeting-to-boycott-indefinite-court-work-from-march-5

अधिवक्ताओं ने किया आपातकालीन बैठक, पांच मार्च से करेंगे अनिश्चितकालीन न्यायालय काम कार्य बहिष्कार।

दरभंगा (बेनीपुर)02 मार्च (हि.स.)। बेनीपुर बार एसोसिएशन की आपतकालिन बैठक मंगलवार को अध्यक्ष बच्चा राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें बेनीपुर व्यवहार न्यायालय का क्षेत्र विस्तार की मांग मुख्यमंत्री एवं मुख्य न्यायाधीश पटना से की गई। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बच्चा राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बेनीपुर में सभी आधारभूत संरचना मौजूद रहते हुए बेनीपुर न्यायालय का क्षेत्र घटता ही जा रहा है। जबकि उपकारा,अनुमंडल अस्पताल सहित पर्याप्त भवन उपलब्ध है फिर भी क्षेत्र में कटौती कर दी गई है। जो बेनीपुर के साथ अन्य का सूचक है। उन्होंने बेनीपुर अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी एवं बहेड़ा सर्कल के क्षेत्र को बेनीपुर व्यवहार न्यायालय में जोड़ने की मांग की है। दूसरी ओर अधिवक्ता संघ के सचिव अमित कुमार मिश्र ने कहा कि बेनीपुर पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में मनिगाछी ,सकतपुर, बहेरी का क्षेत्र है जबकि अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में मात्र बेनीपुर एवं अलीनगर को रख दिया गया है। दूसरी ओर वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र नारायण झा ने कहा कि इन चारों थाना क्षेत्र के अतिरिक्त घनश्यामपुर को भी बेनीपुर व्यवहार न्यायालय में शामिल किया जाना चाहिए ।इन थाना क्षेत्र का वर्तमान व्यवहार न्यायालय होने से मात्र 15 किलोमीटर होगी, जबकि मनीगाछी एवं बहेरी थाना क्षेत्र को 35 किलोमीटर से अधिक दूरी ताय कर दरभंगा व्यवहार न्यायालय जाना पड़ता है। इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव लेकर आगामी 5 मार्च से न्यायालय का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। इस अवसर पर अधिवक्ता सुशील कुमार चौधरी रामकुमार झा सेवती कुमार प्रसाद उपेंद्र साहनी चंद्रभूषण झा राजनाथ यादव दिनेश कांति सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in