administration-is-working-on-a-strategy-of-testing-tracking-treatment-and-awareness
administration-is-working-on-a-strategy-of-testing-tracking-treatment-and-awareness

टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट एवं जागरूकता की रणनीति पर काम कर रहा है प्रशासन

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर डीएम ने केंद्रीय मंत्री समेत जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक बेगूसराय, 12 अप्रैल (हि.स.)। बेगूसराय में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर सोमवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने केंद्रीय मंत्री समेत जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से कोविड-19 प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की। जिसमें गिरिराज सिंह ने विगत वर्ष एवं वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के ट्रेंड का विश्लेषण करने तथा उसी अनुरूप कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों के ईलाज के लिए सपोर्टिंग दवाई, वैक्सीन की उपलब्धता आदि की जानकारी प्राप्त की। इस क्रम में आमजनों को कोविड-19 प्रोटोकॉल की सुनिश्चितता के लिए जागरूक करने का भी निर्देश दिया। विधायक कुंदन कुमार ने विधानसभावार टीकाकरण सत्र स्थलों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की तो डीएम ने शीघ्र ही सूची उपलब्ध करवाने के साथ नियमित अंतराल पर टीकाकरण सत्र स्थलों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। विधायक राजकुमार सिंह ने निजी शिक्षण संस्थानों के संचालन के संबंध में अपनी राय रखी तथा जिलास्तर पर एसओपी निर्धारित करते हुए इसके संचालन की अनुमति का अनुरोध किया। इस पर डीएम ने विभागीय निर्देश के आलोक में की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए मांग को उच्चस्तर तक सूचित करने का आश्वासन दिया। राजवंशी महतों ने मंझौल क्षेत्र में कोविड-19 की जांच एवं ईलाज के लिए की जाने वाली व्यवस्था तथा सुरेन्द्र मेहता ने बछवाड़ा के नवटोल में टीकाककरण सत्र स्थल के संस्थापन आदि के संबंध में अपने विचार रखे। डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट एवं जागरूकता की रणनीति पर काम कर रही है। संक्रमण के प्रसार को रोकने की दिशा में जिले भर में सभी लोग उत्तरदायित्व का गंभीरता से निर्वहन कर रहे हैंं। एक मार्च 2021 से अब तक 53 हजार 242 व्यक्तियों का कोरोना जांच किया गया है। इसमें से 557 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए तथा 159 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वर्तमान में जिले में 396 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं, जिसमें से 367 होम आइसोलेशन में तथा 29 व्यक्ति संस्थागत आईसोलेशन में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ईलाज किया जा रहा है। वर्तमान में 89 कन्टेन्मेंट जोन है। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) एवं कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में पर्याप्त व्यवस्था है। एक लाख 55 हजार 507 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। पूरेे जिला में टीम बनाकर विशेष मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in