administration-bulldozer-on-encroachment-encroachment-on-pwd-land-led-by-co-encroachment-in-the-presence-of-large-number-of-women-and-police-force
administration-bulldozer-on-encroachment-encroachment-on-pwd-land-led-by-co-encroachment-in-the-presence-of-large-number-of-women-and-police-force

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, पीडब्ल्यूडी की जमीन पर सीओ के नेतृत्व में हटाया गया अतिक्रमण, भारी संख्या में महिला व पुलिस बल की मौजूदगी में खाली की गई जमीन

भागलपुर,06 फरवरी (हि.स.)। जिले के अकबरनगर थाना के समीप शाहकुंड की ओर जाने वाली सड़क पर ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण किये जाने के बाद अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। शनिवार को सीओ शंभु शरण राय ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के शिव मंदिर चौक के समीप शाहकुंड जाने वाली सड़क के बीचों बीच झोपड़ी व दुकान बनाकर किये गए अतिक्रमित जमीन को पीडब्लूडी द्वारा खाली कराया। इसके पूर्व अतिक्रमणकारियों को दो बार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस भेजा गया था। लेकिन वहां दुकान और झोपड़ी बना कर सड़क अतिक्रमण करने वाले लोग अपनी निजी जमीन होने का दावा कर रहे थे। पीडब्लूडी सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए शनिवार को जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे सीओ और हठी अतिक्रमणकारियों में बहस शुरू हो गई। पुलिस बल को समझाने के बाद वे लोग शांत हुए। सीओ ने लोगों को सरकारी जमीन पर अवैध रूप से घर व दुकान बना कर एनएच अवरुद्ध करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि अकबरनगर थाना क्षेत्र के चमकलाल यादव, किशोरी यादव, फुदो यादव, तुलसी यादव, दीपनारायण यादव, रस्सी यादव व उचितलाल यादव द्वारा नोटिस निर्गत होने के बाद भी एनएच को अतिक्रमण कर अवरुद्ध करने पर पीडब्लूडी के जमीन से अतिक्रमण नही हटाये जाने पर सीओ ने जेसीबी मशीन चलवाकर उनके द्वारा किये गये सड़क की अतिक्रमित भूमि को खाली करवा दिया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है। इस मौके पर अकबरनगर, शाहकुंड व सुल्तानगंज थाना पुलिस सहित महिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे। इस ससंबंध में सीओ शंभु शरण राय ने बताया कि अतिक्रमण कर रहे लोगों को दो बार नोटिस भेजा गया था। लेकिन उन्होंने पीडब्ल्यूडी की जमीन को खाली नही किया। जिसके बाद पुलिस बल व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के सहयोग से अतिक्रमण को हटाया गया। साथ अन्य लोगों को भी सरकारी जमीन को खाली कराने का निर्देश दिया गया है। सीओ ने बताया कि यह करवाई आगे भी जारी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in