सहरसा का अरुणेष आदर्श ने सीबीएसई बोर्ड में 98 प्रतिशत अंक लाकर जिला का नाम किया रौशन
सहरसा का अरुणेष आदर्श ने सीबीएसई बोर्ड में 98 प्रतिशत अंक लाकर जिला का नाम किया रौशन

सहरसा का अरुणेष आदर्श ने सीबीएसई बोर्ड में 98 प्रतिशत अंक लाकर जिला का नाम किया रौशन

सहरसा,16 जुलाई(हि.स.)। सहरसा का अरूणेष आर्दश ने सी०बी०एस०ई० की दसवीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्या बिहार रेसीडेंशियल स्कूल का टॉपर बन गृह जिला सहरसा में सर्वाधिक अंक पाने वाला मेघावी छात्र बना। समाहरणालय सहरसा में पदस्थापित विभाष कुमार सिंह एवं रचना सिंह का पुत्र अरूणेष आर्दश की मेधा कई वषों पूर्व से ही शिक्षा जगत में हलचल मचाये हुए है। सिमतुल्ला आवासीय विद्यालय में भी वर्ष 2015 में चयनित हुआ था। जिसका क्रमांक 410115063 है। चूंकि उसने बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के बदले सी०बी०एस०ई० बोर्ड को अपनी पसंद बनाया। इसलिए आगे की पढ़ाई विद्या विहार रेसीडेंशियल स्कूल पूर्णिया से किया। इसी वर्ष 2020 में टाईलेंन्टेक्स 2020 के परफॉॅरमेंस एनेलाइसिस परीक्षा में उसने 98.38 प्रतिशतअंक हासिल किया। जिसके लिए 90 प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ-साथ 20000 रू० प्रदान किया गया। इसके साथ-साथ एन०टी०एस०सी० प्रतियोगिता परीक्षा में भी उर्त्तीणता प्राप्त किया। दसीवीं परीक्षा के उत्तीर्णता से पहले डी०पी०एस०, आर के पूरम, दिल्ली की नामांकण प्रतियोगिता परीक्षा-2020 में भी उत्तीर्णता प्राप्त कर ली है। जहां ग्यारवीं और बारहवीं की पढ़ाई कर सकेगा। छोटी सी उर्म्र में अरूणेष आर्दश जब आठवीं का छात्र था तभी अविषेक श्रेष्ठा ऑफ एकेडमिक एक्साइलेन्स स्कॉलरशिप 2018 में टॉपर बन 25000 रू० का मेरिट स्कॉलरशिप तत्कालीन जिला पदाधिकारी पुर्णिया प्रदीप कुमार झा के हाथों से प्राप्त किया। इसी वर्ष आठवीं वर्ग स्तर की ’’एसेट टैलेंट सर्च, द्वितीय लेवल, में देश भर में अव्वल आने पर बैंगलोर में गोल्ड मेडल एवं सर्टीफिकेट प्राप्त किया। छात्र अरूणेष आदर्श का आगामी लक्ष्य आई०आई०टी० इंजीनियर बनना है, साथ ही भारतीय सिविल सेवा की ओर भी झुकाव है। उनकी सफलता पर सहरसा के शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि, चिकित्सक एवं समाहरणालय सहरसा के पदाधिकारियों व सहकरमियों ने अरूणेष आर्दश एवं उनके माता-पिता को बधाई दी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in