action-against-four-including-three-doctors-negligent-in-duty-in-chapra
action-against-four-including-three-doctors-negligent-in-duty-in-chapra

छपरा में कर्तव्य के प्रति लापरवाह तीन चिकित्सकों समेत चार के खिलाफ कार्रवाई

-सिविल सर्जन ने वेतन पर लगाई रोक, स्पष्टीकरण पूछने का दिया आदेश छपरा, 18 मार्च (हि.स.)। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने कर्तव्य के प्रति लापरवाह तीन चिकित्सकों समेत चार के खिलाफ कार्रवाई की है। सिविल सर्जन ने गुरुवार को बताया कि सभी के वेतन पर रोक लगा दी गई है तथा 2 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार के वेतन भुगतान पर रोक लगाने तथा स्पष्टीकरण पूछे जाने का आदेश दिया गया है। साथ ही अनुशासनिक कार्रवाई भी उनके विरुद्ध की जाएगी। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा मोहब्बतनाथ के मठिया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्हें पहले से शिकायत मिली थी कि एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुख्यालय में नहीं रहते हैं तथा नियमित रूप से ड्यूटी पर नहीं आते हैं। जब वह निरीक्षण करने पहुंचे तो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनुपस्थित थे। इस संबंध में पूछताछ करने पर स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार ने तथ्यों को छुपाया और अस्पताल में व्यापक अनियमितता पाई गई। एकमा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पड़ोसी जिला सिवान के रहने वाले हैं और वहीं से आना-जाना उनका होता है। वह सीवान में निजी क्लीनिक चलाते हैं। वह सप्ताह में कभी-कभार आते हैं। उन्होंने बताया कि मोहब्बत नाथ के मठिया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो चिकित्सक पदस्थापित है, जिसमें डॉक्टर उत्कर्ष भारद्वाज पटना के रुबन हॉस्पिटल में काम करते हैं और उसी के बगल में स्थित अपर्णा मार्केट में निजी क्लीनिक चलाते हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि वह नेत्र रोग के चिकित्सक हैं। जबकि यह दूसरे चिकित्सक डॉ राजीव कुमार यादव बगल के गांव सीतलपुर के रहने वाले हैं, जो कभी कभार अस्पताल आते हैं। उन्होंने बताया कि चौबीसों घंटे इस अस्पताल में सेवा प्रदान करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही के कारण मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोनों चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जाएगा। सिविल सर्जन के रूप में डॉक्टर सुकुमार नए योगदान करने तथा कार्यभार संभालने के बाद पहली बार एक्मा एवं मोहब्बत नाथ के मठिया अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई दवाओं की उपलब्धता, रजिस्टर इत्यादि की जांच की। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान एकमा अस्पताल में डॉ पंकज कुमार उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार के द्वारा उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की । उन्होंने एकमा प्रखंड के मोहब्बत नाथ के मठ स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां उन्होंने ताला लटका पाया। वहां पर पदस्थापित दोनों चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। सिविल सर्जन ने कहा कि यहां पर दो चिकित्सक पदस्थापित हैं। एक डॉक्टर उत्कर्ष कुमार भारद्वाज तथा एक आयुष चिकित्सक राजीव कुमार यादव दोनों अनुपस्थित पाए गए। सिविल सर्जन ने कहा कि इस अस्पताल में सभी सुविधा उपलब्ध है। 24 घंटे यहां पर मरीजों को सेवा देनी है, लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही से यह अस्पताल बंद पाया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रधान सचिव को पत्र लिखा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in