about-five-lakh-people-in-the-district-do-not-have-health-card-due-to-lack-of-awareness
about-five-lakh-people-in-the-district-do-not-have-health-card-due-to-lack-of-awareness

जागरूकता के अभाव में जिले के करीब पांच लाख लोग के पास नही है हेल्थ कार्ड

बक्सर 26 फरवरी (हि.स.)।केंद्र की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना को लेकर बक्सर जिले में अब भी पांच लाख पच्चीस हजार लोग हेल्थ कार्ड से वंचित है। जिले से प्राप्त आंकड़ो पर गौर करे तो गोल्डन कार्ड के लिए चयनित लोगो की कुल संख्या छह लाख 35 हजार है।जबकि वर्तमान समय में एक लाख लोगो के पास ही आयुष्मान योजना के तहत कार्ड उपलब्ध है। जिला प्रशासन के द्वारा वंचित लोगों के पास कार्ड की उपलब्धता को लेकर प्रखंड से पंचायत स्टार तक शिविरों का आयोजन कर हेल्थ कार्ड बनाने की कवायद तेज है।लोगो में जागरूकता का अभाव और कार्यो में विसंगतियों को लेकर प्रायः शिविर वीरान ही है। प्रशासन का दावा है कि राशन कार्ड को आधार मानकर आयुष्मान योजना के तहत चयनित लोगो की सूची सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को उपलब्ध करा दी गई है। अतः पूर्व में जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध है ऐसे लोग अपने अपने आंगनबाड़ी केद्र पर जाकर सूची में अपना नाम देख सकते है।हालांकि जमीनी हकीकत ऐसी नही है। जिले की कुल आबादी 18 लाख से ऊपर है।राशन कार्ड बाबू और अधिकारी के लचर कार्य पद्धति को लेकर लोग अब भी विभागों के चक्कर काट रहे है।जबकि बक्सर जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों द्वारा दिसम्बर 2020 तक आवेदक धारक सभी लोगो को राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई थी।पर फरवरी माह का अंत होने को है।आकड़ो की माने तो अब भी जिले के पैतीस फीसदी लोग राशन कार्ड से वंचित है।17 फरवरी से जारी आयुष्मान भारत योजना को लेकर बनाये जाने वाले हेल्थ कार्ड के लिए शिविरों का आयोजन शुरू है।बावजूद शिविरों में लोगो की कम उपस्थिति को लेकर जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि राशन कार्ड से वंचित लोगो से इतर जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध भी है उनके बीच भी हेल्थ कार्ड को लेकर बनी उदासीनता समझ से परे है।ऐसा लगता है की लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर गम्भीर नही है । इस संदर्भ में पूछे जाने पर जिला प्रशासन से जुड़े एक वरीय अधिकारी ने बताया की इस कार्य के लिए जबतक लोगो को जागरूक नही किया जाएगा तबतक शिविरों के आयोजन का कोई लाभ नही है ।17 फरवरी से तीन मार्च तक हेल्थ कार्ड को लेकर चलनेवाले शिविर जरूरत के बजाए कही कोरम पूरा करने तक सिमित ना रह जाए।जबकि यह केन्द्रीय स्वाथ्य राज्य मंत्री का संसदीय क्षेत्र है। हिन्दुस्थान समाचार /अजय मिश्रा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in